Drama In Love Triangle: एक शादीशुदा युवक के लिए उसकी पत्नी और प्रेमिका आमने-सामने हो गईं और दोनों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों महिलाएं बाल खींचती और थप्पड़ मारती हुई दिख रही हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बाराबंकी के कोतवाली नगर क्षेत्र के घोसियाना मोहल्ले में हुई। शादीशुदा युवक अपनी प्रेमिका से मिलने यहां आया था। इसी दौरान उसकी पत्नी भी वहां पहुंच गई। प्रेमिका के मना करने के बावजूद युवक बार-बार मिलने की कोशिश करता रहा। इसी बीच उसकी पत्नी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्से में आई पत्नी ने प्रेमिका को जमकर पीटा।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया, "युवक दोनों महिलाओं के बीच फंसा हुआ था। वह किसी तरह से वहां से भागने की कोशिश कर रहा था। आखिरकार, वह इमारत से कूद गया।"
पुलिस जांच में जुटी
इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को थाने ले गई। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।