बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Temple Found : मिल गया 46 साल से बंद पड़ा भगवान शिव का मंदिर ... दंगे के दौरान हुआ था बड़ा खेला, पुलिस-प्रशासन ने की सफाई

1978 में हुए दंगे के दौरान जिस मंदिर को बंद किया गया था उसे एक बार फिर से 46 साल खोला गया है. 46 साल से बंद पड़ा भगवान शिव का मंदिर संभल में मिला है. अब इस मंदिर के सामने आने से कई किस्म के खुलासे हुए हैं

Temple Found in Sambhal
Temple Found in Sambhal- फोटो : Social Media

Temple Found : 46 साल से बंद पड़ा भगवान शिव का मंदिर संभल में मिला है. उत्तर प्रदेश के संभल में चल रहे तनाव के बीच दशकों से बंद एक मंदिर का पता चलने पर प्रशासन ने उसे मुक्त कराने की पहल की है. दावा है कि 1978 में मंदिर को बंद कर दिया गया था.


जिस जगह मंदिर मिला है यह संभल जिले के महमूद खां सराय में एक बंद मकान के रूप में था. इसके अंदर शिव मंदिर मिला है. यह मकान 1976 के दंगे के दौरान हिंदू परिवार का था. बाद में इसको बेच दिया गया. बताया जा रहा है कि तब से यह बंद पड़ा था..


संभल के एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने कहा कि हमें मंदिर के सामने एक प्राचीन कुएं के बारे में जानकारी मिली थी. खुदाई करने पर इलाके में एक कुआं मिला है. सीओ अनुज कुमार चौधरी का कहना है, ‘हमें सूचना मिली थी कि इलाके में एक मंदिर पर अतिक्रमण किया जा रहा है. जब हमने मौके का निरीक्षण किया तो हमें वहां एक मंदिर मिला.’


नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने “हम खग्गू सराय इलाके में रहते थे…हमारे पास पास में ही (खग्गू सराय इलाके में) एक घर है…1978 के बाद हमने घर बेच दिया और जगह खाली कर दी। यह भगवान शिव का मंदिर है…हमने यह इलाका छोड़ दिया और हम इस मंदिर की देखभाल नहीं कर पाए। इस जगह पर कोई पुजारी नहीं रहता…15-20 परिवार इस इलाके को छोड़ कर चले गये. 


उन्होंने कहा कि हमने मंदिर को बंद कर दिया था क्योंकि पुजारी यहां नहीं रह सकते थे। पुजारी ने यहां रहने की हिम्मत नहीं की…मंदिर 1978 से बंद था और आज इसे खोल दिया गया है।…” विष्णु शरण रस्तोगी ने कहा कि उनके भतीजे ने इस मंदिर में ताला लगा दिया था। उन्होंने बताया कि यह मंदिर पुलिस की मेहरबानी से खुला है। 

Editor's Picks