UP NEWS: अखिलेश ने कसा सीएम पर तंज, कहा-हर बरसात में गोरखपुर में नाव चलती है, उसे भी वेनिस बना दीजिए

UP NEWS: अखिलेश ने कसा सीएम पर तंज, कहा-हर बरसात में गोरखपुर

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा भाजपा राज में काशी को क्योटो और सोनभद्र को स्विट्जरलैंड बनाने के हवाई वादे किए जा रहे हैं हर बरसात में गोरखपुर में नाव चलती है उसे भी वेनिस बनाने की घोषणा कर दीजिए।

NIHER

इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा भाजपा के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर आम आदमी पार्टी दिल्ली के एक निर्वाचित विधायक के उपनाम को बिगाड़ कर उस उपनाम के लिए अत्यंत आपत्तिजनक अपशब्दों का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि घोर निंदनीय भी है यह कथन भाजपा की उत्तर प्रदेश बिहार और पूर्वांचलों के प्रति उस संकीर्ण सोच को दर्शाता है जो हमेशा नकारात्मक रही है यह किसी माफी से खत्म होने वाला मामला नहीं है इस 'शब्द-बाण' से अपमानित हुए पूर्वांचली इसे कभी भूलेंगे नहीं "यूपी बिहार कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा"..

Nsmch


बता दें मुख्यमंत्री गुरुवार को राबर्ट्सगंज के उरमौरा स्थित डायट परिसर में विधायक खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित व 698 करोड़ रुपये की 129 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद संबोधित करते हुए कहा था की सोनभद्र में फ्लोटिंग सोलर पावर के माध्यम से ग्रीन एनर्जी पैदा की जाएगी। महज सोनभद्र ही एक ऐसा जिला है जो स्विट्जरलैंड बन सकता है। जिसपर अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम योगी पर जमकर हमला बोला है..