लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 19 जनवरी 2025को मध्यान्ह 12:00 बजे सूचना विभाग के सांस्कृतिक पंडाल सेक्टर -1 परेड ग्राउंड महाकुंभ प्रयागराज में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में खाद्य संस्करण क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों एवं उद्यमियों को उनके उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित करेंगे ।उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री सूचना खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लाभार्थियों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शो का अवलोकन करेंगे और खाद्य संस्करण क्षेत्र में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों, नव उद्यमियों एवं जनपदीय रिसोर्स पर्सन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे ।
निदेशक उद्यान एवं खाद्य संस्करण विभाग श्री विजय बहादुर द्विवेदी व डा एस के चौहान उप निदेशक खाद्य प्रसंस्करण/नोडल अधिकारी द्वारा खाद्य संस्करण क्षेत्र में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उपमुख्यमंत्रीअपराह्न 4:00 बजे दिव्य प्रेम सेवा मिशन, सेवा साधना सिविर सेक्टर -6 नागवासुकी मंदिर के सामने बजरंगदास मार्ग पश्चिम पट्टी महाकुंभ क्षेत्र प्रयागराज में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा आयोजित महाकुंभ मंथन- 2025 में सम्मिलित होंगे।
उप मुख्यमंत्री 18 जनवरी को पूर्वाह्न लगभग 11-30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। सर्किट हाउस प्रयागराज में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। लगभग 12 बजे ( मध्यान्ह) एएमए प्रयागराज में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे इसके बाद अन्य कई
कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।