UP Upchunav Result 2024: यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ का बटोगे तो कटोगे का नारा लोगों के सिर चढ़कर बोला. वहीं विपक्ष का पीडीए परवान नहीं चढ़ पाया. मतगणना से यह साबित हो गया कि यूपी में बाबा का डंका बच रहा है वहीं अखिलेश के साइकिल की हवा निकल गई है.
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने लोकसभा में भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी का डर दिखाया जो तब सफल भी हुआ इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस बार पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को एकजुट करने का नारा दिया था. लेकिन चुनावी रुझानों को देखते हुए लग रही है कि अखिलेश का नारा लोगों के सिर नहीं चढ़ पाया.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ मिल कर अखिलेश यादव ने जो रणनीति बनाई थी, उसका असर उपचुनाव के रुझानों में पड़ता नहीं दिख रहा है. लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद योगी को भाजपा के भीतर और बाहर विरोध झेलना पड़ा. इस चुनाव ने बाबा केा जंका बजता दिख रहा है. यूपी के नौ में से छह सीटो पर भाजपा आगे है तो एक पर सहयोगी दल.
उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की आज मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से गिनती चल रही है. इन 9 सीटों पर लगातार उलटफेर हो रहे हैं. कभी भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है तो कभी समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. हालांकि करहल में सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने लगातार बढ़त बना रखी है. वहीं कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार ने बड़ी बढ़त बना रखी है. हालांकि सीसामऊ और फूलपुर में लगातार उलटफेर हो रहे हैं.
करहलसे तेज प्रताप यादव (सपा) आगे चल रहे हैं. तेजप्रताप यादव लालू के दामाद हैं. तो कटेहरी से समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. वहीं मीरापुर में मिथिलेश पाल (रालोद)आगे चल रही है तो कुंदर से रामवीर सिंह (बीजेपी) आगे चल रहे हैं वहीं खैर से सुरेंद्र दिलेर (भाजपा) आगे चल रहे हैं . सामऊ से नसीम सोलंकी (सपा) आगे चल रहे हैं. तो फूलपुर में कांटे की टक्कर है. यहां से दीपक पटेल (बीजेपी) आगे चल रहे हैं मझवां से सुचिस्मिता (बीजेपी) आगे हैं.तो गाजियाबाद से भाजपा के सुरेंद्र शर्मा आगे चल रहे हैं. तो केदारनाथ से भी भाजपा अपने निकटतम प्रतिद्ववीं से आगे हैं. आशा नौटियाल आगे चल रही हैं.