Vidhansabha Bypoll - देश के कई राज्यों में विधानसभा के उप चुनाव होने वाले है। जिसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से पूर्व में ऐलान किया गया था कि उन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान कराये जायेंगे। अब चुनाव आयोग ने मतदान के तारीख में बदलाव कर दिया गया है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार को नई अधिसूचना जारी की है। इसमें केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश की 14 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव सोमवार 13 नवंबर के बदले अब 20 नवंबर के लिए पुनर्निर्धारित किए गए है। अब इसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़। भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तरप्रदेश में महा-बेरोज़गारी की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं। वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं। और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालनेवाले थे। सपा सुप्रीमो ने कहा कि जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया। जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं। ये भाजपा की पुरानी चाल है की हारेंगे तो टालेंगे।
दरअसल, इन सीटों पर उपचुनाव पहले 13 नवंबर के लिए निर्धारित किए गए थे। लेकिन भाजपा, कांग्रेस, बसपा और रालोद सहित कई दलों द्वारा चुनाव आयोग से संपर्क कर तारीखों को बदलने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने बताया कि उस दिन यानी 13 नवंबर को बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों" का हवाला देने के बाद इसे पुनर्निर्धारित किया गया है। जिन 14 सीटों के लिए मतदान पुनर्निर्धारित किया गया है उसमें केरल में पलक्कड़; पंजाब में डेरा बाबा नानक, चब्बरवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला तथा उत्तर प्रदेश में मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, शीशमऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवान की सीटें शामिल हैं।
रितिक की रिपोर्ट