Viral Video Of Kitten: इस दुनिया में जिसने भी जन्म लिया है। चाहे वो इंसान हो या जानवर हर किसी के लाइफ की अपनी कीमत होती है और उन्हें जीने का हक होता है। कई बार ऐसा भी नजारा देखने को मिल जाता है, जिसमें लोग अपनी जिंदगी खतरे में डाल कर दूसरे के लाइफ को बचाने का प्रयास करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक चिड़ियाघर में बाघ के बाड़े में एक छोटी सी बिल्ली फंस जाती है। तभी दो बाघ उसके तरफ आते हैं। ये सारा नजारा पास में मौजूद अन्य लोग देखते रहते हैं। उन्हें डर लगता है कि कही ने बाघ बिल्ली को मौत के घाट न उतार दें। इससे पहले ही उन्होंने बिल्ली की जान बचाने का तरीका ढूंढते हैं।
वायरल वीडियो लोग बाघ पर पानी की बौछार करना शुरू कर देते हैं। इससे बाघों का ध्यान भटक जाता है। वो बिल्ली से दूर हो जाते हैं। इसी बात का फायदा उठाकर एक शख्स चुपके अपने हाथ को पिंजरे के अंदर डालता है और बिल्ली को सही-सलामत पकड़कर बाहर निकाल लेता है। इसके बाद मौजूद सारे लोग काफी खुश हो जाते हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे क्लिप को mustsharenews ने पोस्ट किया है। जिसे अभी तक 1 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
मलेशिया के जोहोर चिड़ियाघर का वायरल वीडियो
बता दें कि बिल्ली से जुड़ा वायरल वीडियो जोहोर चिड़ियाघर का है, जो मलेशिया में स्थित है। ये जू 12.5 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इसके अलावा यहां 100 से ज्यादा तरह-तरह के जानवर मौजूद हैं। इसमें मकाओ, भारतीय मोर, महान सफेद पेलिकन, सारस, कछुआ, कछुए, शुतुरमुर्ग, इमस। , दक्षिणी कैसोवरी, चिंपांजी, गोरिल्ला, ओरंगुटान, एशियाई हाथी जैसे जानवर शामिल है।