अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने किया बड़ा दावा- कोविड19 के वायरस का जन्म लैब में हुआ, दुनिया भर में मचा हड़कंप

कोविड-19 के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस की उत्पत्ति प्राकृतिक स्रोतों की तुलना में प्रयोगशाला में हुई है।अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के दावे के बाद दुनिया भर में ड़कंप मचा हुआ है।

Covid 19 virus
कोविड19 के वायरस का जन्म लैब में- फोटो : Social Media

Covid 19 virus origin: अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) ने एक महत्वपूर्ण आरोप लगाया है कि कोविड-19 का वायरस किसी प्रयोगशाला से बाहर आया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीआईए ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह संकेत दिए हैं कि वायरस का स्रोत चीन है। एजेंसी ने यह भी स्वीकार किया है कि उसे अपनी रिपोर्ट के निष्कर्षों पर सीमित विश्वास है। यह रिपोर्ट नए निदेशक जॉन रैटक्लिफ के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जारी की गई।

अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) का मानना है कि कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस की उत्पत्ति संभवतः एक प्रयोगशाला से हुई है। सीआईए के एक आकलन के अनुसार, यह आशंका चीन की ओर इशारा करती है, हालांकि खुफिया एजेंसी को अपने निष्कर्षों पर पूरी तरह से विश्वास नहीं है। यह निष्कर्ष किसी नई खुफिया जानकारी का परिणाम नहीं है, और शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन और पूर्व सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स के आदेश पर तैयार की गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त जॉन रैटक्लिफ के आदेश पर इस रिपोर्ट को शनिवार को सार्वजनिक किया गया। सीआईए का मानना है कि सूक्ष्म निष्कर्षों के आधार पर, साक्ष्यों की समग्रता यह दर्शाती है कि कोविड-19 के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस की उत्पत्ति प्राकृतिक स्रोतों की तुलना में प्रयोगशाला में हुई है।

अमेरिका का नवीनतम दावा इस दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, क्योंकि लॉकडाउन, आर्थिक संकट और लाखों मौतों के लिए जिम्मेदार इस वायरस की उत्पत्ति का मुद्दा वैश्विक स्तर पर एक बड़ा प्रश्न बना हुआ है। चीन ने अमेरिकी रिपोर्ट को राजनीतिक प्रेरणा से प्रभावित बताया है।

Nsmch
Editor's Picks