Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा ने बता दिया कब पृथ्वी पर आएगी तबाही, कहा-इंसानों को छोड़नी होगी धरती, पढ़ें 2025 की डरावनी भविष्यवाणी
बाबा वेंगा की 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणियां भूकंप, युद्ध और आर्थिक संकट जैसी भयावह घटनाओं की चेतावनी देती हैं। जानिए उनके रहस्यमय दावों में कितना है दम और क्या वाकई मानवता पतन की ओर बढ़ रही है?

Baba vanga future predictions: बाबा वेंगा की सबसे चौंकाने वाली भविष्यवाणियों में से एक यह है कि 3797 तक पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं रहेगा, और मानवता को नए ग्रह की तलाश करनी पड़ेगी। बुल्गेरिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा (1911–1996) को दुनिया ‘Balkan Nostradamus’ के नाम से जानती है। उन्होंने अपने जीवनकाल में कई ऐसी भविष्यवाणियां कीं जो समय के साथ सच साबित हुईं, जैसे 9/11 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमला,राजकुमारी डायना की मृत्यु,सोवियत संघ का विघटन और चीन का वैश्विक शक्ति बनना।
बचपन में एक तूफान के दौरान आंखों की रोशनी गंवाने के बाद वेंगा ने दावा किया कि उन्हें अलौकिक रूप से भविष्य दिखने लगा। इसके बाद उन्होंने सैकड़ों भविष्यवाणियाँ कीं, जिनमें से कई आज भी शोध और चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
बाबा वेंगा ने 2025 के लिए डरावनी भविष्यवाणियां कि हैं। उन्होंने दावा किया है कि 2025 में धरती कांपेगी और हजारों की जान जाएगी। 2025 की शुरुआत में ही म्यांमार में 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिसमें 1,700 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
क्या यह वही चेतावनी थी जिसकी बात बाबा वेंगा ने वर्षों पहले की थी? यूरोप की धरती फिर से युद्ध की आग में झुलसेगी, जिससे राजनीतिक ढांचे टूटेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध अब यूरोपीय संघ की स्थिरता को सीधा चुनौती दे रहा है।