Breaking News: जवानों को लेकर जा रही बस सिंध नदी में गिरी, बस में सवार थे कई सुरक्षाकर्मी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मचा हड़कंप
Breaking News: जवानों को लेकर जा रही बस सिंध नदी में गिर गई। बस में कई सुरक्षाकर्मी सवार थे। वहीं आनन फानन में इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई है, मौके पर राहत बचाव का कार्य तेजी से जारी है...

सिंध नदी में गिरी बस - फोटो : social media
Breaking News: बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार ITBP की एक बस सिंध नदी में गिर गई है। बताया जा रहा है कि बस ITBP सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रही थी। तभी रास्ते में भीषण दुर्घटना घटी और बस सिंध नदी में गिर गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
राहत बचाव कार्य जारी
घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि, ITBP कर्मियों को लेकर जा रही बस दुर्घटना की शिकार हो गई। बस भारी बारिश के बीच गांदरबल जिले के कुल्लान में सिंध नदी में गिर गई। अधिकारियों ने आगे बताया कि फिलहाल संबंधित एजेंसियों द्वारा राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है। बस में सवार कर्मियों की तलाश की जा रही है हालांकि चिंता की बात यह है कि अभी तक किसी कर्मी को बरामद नहीं किया गया है।