Encounter between Army And Terrorists: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बारामूला में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी
Encounter between Army And Terrorists: जम्मू कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अब बारामूला में आतंकियों ने हमले की कोशिश की है। सेना के जवानों को 2 आतंकी को ढेर कर दिया है।

Encounter between Army And Terrorists: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिन दहला देने वाली घटना के दूसरे दिन ही अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की है। मिली जानकारी अनुसार उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की है। हालांकि सुरक्षा बलों ने सतर्कता दिखाते हुए आतंकियों को घेर लिया है और इलाके में जोरदार मुठभेड़ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
पहलगाम हमले ने सहमा देश
इससे पहले मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे जो घाटी की खूबसूरती देखने पहुंचे थे। इस क्षेत्र को उसकी हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के कारण 'मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है।
एक्शन में केंद्र सरकार
हमले के बाद केंद्र सरकार तुरंत हरकत में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली और सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह देर शाम श्रीनगर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
हमले के वक्त भारत में मौजूद थे अमेरिकी उपराष्ट्रपति
हमले का वक्त खासा संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि इसी दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपने परिवार के साथ भारत के दौरे पर थे। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुरक्षा हालात को लेकर चिंता जताई जा रही है। घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कई लोग खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक महिला पर्यटक रोते हुए अपने पति और बच्चों की तलाश करती नजर आ रही है। जिसने देशभर में संवेदना की लहर दौड़ा दी है।
उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह हमला हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी आतंकी हमले से कहीं बड़ा और दर्दनाक है।" फिलहाल भारतीय सेना, सीआरपीएफ, और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रही हैं ताकि बारामूला में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा सके और दोषियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जा सके।