Earthquake News: भूकंप के एक के बाद एक 3 झटके, दहशत में घरों से भागे लोग, जानें ताजा हालात
Earthquake News: भूकंप के एक के बाद एक 3 झटके ने लोगों के बीच दहशत फैला दी। भूकंप के झटके के डर से लोग घरों से बाहर निकल गए। लोगों के बीच अब भी दहशत का माहौल कायम है।

Earthquake News: भूकंप के एक के बाद एक झटके से लोगों ने दहशत का माहौल है। दरअसल, रूस के पूर्वी हिस्से में रविवार को भूकंप के लगातार तीन तेज झटके महसूस किए गए। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस (GFZ) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। शुरू में इसकी तीव्रता 6.2 आंकी गई थी। जिसे बाद में संशोधित कर 6.6 कर दिया गया।
जान-माल की क्षति नहीं
GFZ की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास आया। इसका केंद्र समुद्र तल से 10 किलोमीटर नीचे था। लगातार तीन झटकों ने लोगों को सतर्क कर दिया, हालांकि फिलहाल किसी प्रकार की जान-माल की क्षति की सूचना नहीं है।
सुनामी का खतरा, हवाई द्वीप पर अलर्ट
भूकंप के चलते समुद्र में सुनामी उठने की आशंका जताई जा रही है। इसी को देखते हुए अमेरिका के हवाई द्वीप पर सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। आपदा प्रबंधन एजेंसियां इलाके में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।