BPSC STUDENT MURDER - जयमाला के दौरान हथियार लहराने से मना करना पर बदमाशों ने युवक को पीटकर मार डाला, BPSC परीक्षा की कर रहा था तैयारी

BPSC STUDENT MURDER- शादी समारोह में हथियार लहराने से मना करने पर दबंग युवकों ने बीपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी की पीटकर हत्या कर दी। मृतक के शव को नाले से बरामद किया गया। मामले को लेकर परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है।

BPSC STUDENT MURDER - जयमाला के दौरान हथियार लहराने से मना करना पर बदमाशों ने युवक को पीटकर मार डाला, BPSC परीक्षा की कर रहा था तैयारी
शादी समारोह में युवक की हत्या- फोटो : NEWS4NATION

ARA - बिहार में शादियों के दौरान हथियार लहराना और हर्ष फायरिंग के कई मामले सामने आ रहे हैं। भोजपुर जिले में ऐसे ही एक शादी समारोह में कुछ लोग जयमाला स्टेज के पास हथियार लहरा रहे थे। इस दौरान जब एक युवक ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो यह बात उन लड़कों के झुंड को नागवार गुजरा। उन्होंने बारातियों के बीच युवक पर हमला कर दिया। , जिसके बाद उसे पीट-पीटकर अधमरा कर उसे नाले में फेंक दिया। लोग संतोष को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम संतोष कुमार(30 साल) बताया गया है।

घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। संतोष बीपीएससी परीक्षा की तैयारी में लगा था। बताया गया कि कुल्हड़िया गांव में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव से बारात आई थी। संतोष भी बारात में शामिल हुआ था। जयमाला के समय बाराती लड़की के दरवाजे पर डांस कर रहे रहे थे। इसी बीच लड़की पक्ष की तरफ से एक लड़का आया और हथियार निकालकर लहराने लगा। 

दूल्हे वालों की तरफ से ऐसा करने से मना किया गया। लेकिन वह लड़का नहीं माना, वो कहने लगा कि मैं हथियार हवा में लहराऊंगा। लेकिन, लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करवा दिया।'

लाठी बंदूक लेकर किया बारातियों पर हमला

लेकिन जब बाराती पक्ष जब खाना खाकर निकलने लगे तो अचानक कुछ लड़के लाठी, बंदूक लेकर पहुंचे और हमला कर दिया। लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन संतोष लड़कों के बीच फंस गया। जब मामला शांत हो गया तो संतोष के दोस्त उसे खोजने लगे। उसके नंबर पर भी फोन किया गया, लेकिन उसका नंबर बंद आ रहा था।

लोगों को लगा कि संतोष अपने घर चला गया है। सबको लगा कि संतोष घर निकल गया है। लेकिन बाद में पता चला कि संतोष को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसकी मौत हो गई है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजन की तरफ से दिए गए आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है।


Editor's Picks