Mother killed child - दिल्ली से आरा पहुंचते ही दंपती में हो गया झगड़ा, नाराज पत्नी ने दो माह के बच्चे को जमीन पर पटककर मार डाला, देखता रह गया पति
Mother killed child - आरा जंक्शन पर दंपती के बीच झगड़ा हो गया। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि गुस्से में पत्नी ने अपनी गोद में लिए दो माह के बच्चे को प्लेटफॉर्म पर पटक दिया। जिसमें बच्चे की मौत हो गई। वहीं पति ने पत्नी की मानसिक स्थिति को खराब बताया।
ARA - आरा रेलवे स्टेशन से एक हैरान करनेवाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति से हुए झगड़े का गुस्सा अपने दो माह के बच्चे पर निकाला और उसे गोद में उठाकर दो बार जमीन पर पटक दिया। जिससे मासूम की मौत हो गई। हालांकि बच्चे को मारनेवाली मां का कहना है कि उसने ऐसा नहीं किया है। जबकि पति का कहना है उसकी दिमागी स्थिति सही नहीं है।
बताया गया कि कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का रहने वाला रविनेश कुमार दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। वही पर निहाल बिहार में नागलोई थाना के पंजाबी बाग की रहने वाली जूही कुमारी से उसने शादी की थी। जूही को एक बेटी और दो माह का एक बेटा था।
रविनेश कुमार अपने पत्नी जूही और बच्चों के साथ गांव आ रहा थे। आरा रेलवे स्टेशन पहुंचने तक उनके बीच सबकुछ सही था। लेकिन स्टेशन पर उतरने के बाद पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। उनके बीच लड़ाई यहां तक पहुंच गई कि गुस्से में जुही ने अपने दुधमुंहे बच्चे को दो बार जमीन पर पटक दिया। जिससे इसकी मौत हो गई।
वही पति-पत्नी की लड़ाई में बीच-बचाव करने पहुंचे स्थानीय वार्ड पार्षद सम्राट सक्सेना ने बताया कि महिला ने एक नहीं 2-3 बार बच्चे को पटका। वहीं पति का कहना है कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने अपने पति से भी मारपीट की है।
ननद पर घर से निकालने का लगाया आरोप
बच्चे की मां जूही ने अपनी सास और ननद ने उसे घर से निकालने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर जूही देवी ने बताया, 'उसके ससुराल वाले इलाज के लिए पैसा नहीं देते हैं। बच्चे की तबीयत खराब थी। उसके इलाज के लिए भी पैसा नहीं दिया। जब मैं गर्भवती थी तो दोनों ने मुझे घर से निकाल दिया। बोली जाकर किराए पर रहो।'