Mass Suicide in Bihar: कर्ज के बोझ के तले दबे पूरे परिवार ने प्रताड़ना से तंग आकर खाया जहर, एक की मौत
Mass Suicide in Bihar: कर्ज के बोझ से दबे परिवार ने खौफनाक कदम उठाया परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर इहलीला सत्म करने की कोशिश की।
Mass Suicide in Bihar: बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बलुआ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में कर्ज के बोझ से दबा एक परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया। इस घटना में परिवार का मुखिया कन्हैया महतो की मौत हो गई, जबकि अन्य चार सदस्य गंभीर रूप से बीमार हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कन्हैया महतो, उनकी पत्नी गीता देवी और उनके तीन बच्चे सविता (16), धीरज (12) और राकेश (8) ने सल्फास की गोलियां खा लीं। इस घटना के बारे में सविता ने बताया कि उनके पिता पर बहुत अधिक कर्ज था और कर्जदार लगातार उन पर दबाव बना रहे थे। इसी बात से परेशान होकर उनके माता-पिता ने यह कदम उठाया।
सविता के अनुसार, उसके छोटे भाई राकेश ने गोलियां खाने के बाद उन्हें उगल दिया था। परिवार के अन्य सदस्यों को गंभीर हालत में अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ज्योति भारती ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों को गंभीर स्थिति देखते हुए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, भागलपुर ले जाते समय कन्हैया महतो की रास्ते में ही मौत हो गई।
चंद्रशेखर कुमार की रिपोर्ट