Bagaha News : बगहा पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, सीएसपी संचालक से लूट सहित कई मामले में पुलिस को थी तलाश

Bagaha News : बगहा पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, सीएसपी संचालक से लूट सहित कई मामले में पुलिस को थी तलाश

BETTIAH : बगहा पुलिस ने सीएसपी संचालक से पैसा लूट मामले के 25 हजार रुपए के इनामी शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। बगहा एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम ने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पूर्व में तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लूटकांड के मास्टर माइंड पुलिस पकड़ से फरार चल रहा था। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी देवराज के सी०एस०पी0 संचालक से कट्टा दिखा कर तीन लाख छह हजार रुपए लूट लिया था। जिसमे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे 25 हजार के इनामी मास्टर माइंड अपराधी बिल्टू यादव उर्फ बीटू कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

इसकी जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सीएसपी संचालक से पैसा लूट मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा एसआईटी टीम गठन किया गया था। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुट कांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से नगद 20 हजार रुपए समेत लैपटॉप, पीठु बैग व लुट में प्रयोग किए गए बाइक के साथ बैंक से संबंधित आवश्यक कागजात भी बरामद किया गया था।

वही एसपी ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी देवराज के सीएसपी संचालक विकासं कुमार जो हरिनगर स्टेट बैक से पैसा निकासी कर पल्सर मोटरसाईकिल से पकरी देवराज रिथत अपने सी०एस०पी0 केन्द्र पर जा रहा था। इसी क्रम में एक मोटरसाईकिल पर सवार चार अपराधकर्मी पूर्व नियोजित तरीके से उक्त सी०एस०पी० संचालक विकास कुमार को पीछा करते हुए रास्ते में ग्राम बरगजवा रिंथत शाही जी के आम के बागीचा के पास ओवरटेक कर कट्टा का भय दिखाते हुए उसके पास का काला रंग के पिटठूबैग मे रखा कल 3,.06,000/ - (तीन लाख छः हजार रूपया) नगद लैपटॉप मोबाईल, गाडी का चामी एवं कुछ कागजात को लूट ले गये थे।

आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks