Bihar Land Survey: बिहार में गजब का खेल! जमाबंदी और म्यूटेशन में हो रहा था बड़ा खेला, हो गया पर्दाफाश

बिहार में जमाबंदी और म्यूटेशन में बड़ा खेला हो रहा था. जाली दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का एक गिरोह सक्रिय था. इसका खुलासा होने पर हड़कंप मचा हुआ है

Fraud exposed
फर्जीवाड़े का पर्दाफाश- फोटो : Reporter

Bihar Land Survey: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल के चौतरवा में शनिवार को एक बड़े जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। बगहा की सीओ नर्मदा श्रीवास्तव को मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओली नगर गांव में छापेमारी की। इस दौरान फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए लोगों में एक सरकारी शिक्षक रमकिशुन साह और दूसरा मुकेश साह शामिल है। ये दोनों मिलकर फर्जी अंचल अधिकारी बनकर ग्रामीणों से मोटी रकम वसूल कर जाली जमीन के कागजात तैयार कर रहे थे। पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप, दो मोबाइल और कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।सूचना मिलते ही गिरोह का सरगना योगेश साह फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

बगहा कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव फिरोज अंसारी ने सीओ को शिकायत दी थी कि ओली नगर में बड़े पैमाने पर जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े का काम चल रहा है। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।

बगहा एक सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने फिरोज अंसारी से मिली शिकायत के आलोक में बड़ी कार्रवाई करके चौतरवा के ओली नगर गांव में फर्जी राजस्व का काम करने वाले एक बड़े गिरोह खुलासा किया है ।गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिसमें एक सरकारी शिक्षक रमकिशुन  साह है दूसरा मुकेश साह  है जिसके मकान मे यह फर्जीवाडा योगेश साह के मकान मे चल रहा था वह घटना की सुचना मिलते ही फरार हो गया ।इधर सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने इस फर्जीवाड़े मामले को लेकर चौतरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा अग्रेतर कार्रवाई के लिये लिखा है।

सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया कि बगहा के फिरोज अंसारी जो बिहार कांग्रेस कमीटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव है के द्वारा शिकायत की गई थी,की ओली नगर चौतरवा में बड़े पैमाने पर जमीन से सम्बंधित फर्जी कागजात तैयार किया जा रहा है, जिसके आलोक में आज छापेमारी किया गया है।वही थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि सीओ द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है। 

रिपोर्ट- आशीष कुमार


Editor's Picks