BIHAR NEWS : बेतिया में 50 हज़ार रुपए इनाम घोषित होने के पहले कुख्यात अपराधी हुआ गिरफ्तार, एसपी बोले-अरेस्ट करनेवाले पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृत
BIHAR NEWS : बेतिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कई मामलों में संलिप्त अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसपर पुलिस 50 हज़ार रुपए का इनाम रखने जा रही थी...पढ़िए आगे
BETTIAH : पश्चिम चम्पारण जिला के टाॅप टेन अपराधियों में शुमार शातिर अपराधी मुन्ना कुमार को लौरिया थाना क्षेत्र से हथियार के साथ बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे बेतिया पुलिस अधीक्षक डाॅ•शौर्य सुमन ने बेतिया के कुमारबाग थाना मे प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की मुन्ना एक शातिर अपराधी है जो हाल ही मे शिकारपुर थाना क्षेत्र से एक व्यवसायी अपहरण कांड मे वांछित था। गुप्त सूचना मिली थी की वह लौरिया थाना क्षेत्र के पकडी नचनिया टोला के पास आया है और उसके पास हथियार भी है।
सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये तत्काल एक टीम का गठन कर पकड़ी नोनिया टोला कचरा नाला पुल के पास वाहन जांच के दौरान मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया गया। मुन्ना की तलाशी के दौरान एक पिस्टल, दो मैगजीन एक खाली और एक लोडेड मैगजीन व चार जिन्दा कारतूस व एक अपाची बाईक बरामद किया गया। गिरफ्तार मुन्ना का आपराधिक इतिहास रहा है अभी पूछताछ की जा रही है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया की मुन्ना की गिरफ्तारी के लिये 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा होनी थी। लेकिन घोषणा के पूर्व ही ही इसको गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया जायेगा। वही इसे गिरफ्तार करने में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट