Bihar News: जाली नोटों के नेटवर्क का पुलिस ने किया खुलासा, 55600 रुपये के जाली भारतीय नोट के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
बेतिया में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय जाली नोटों के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान कंगली थाना पुलिस को यह सफलता मिली है।
Bihar News: बेतिया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने कंगली थाना क्षेत्र से जाली भारतीय नोटों के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है।
बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों, जाली नोटों और अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर कंगली थाना पुलिस ने कंगली रेलवे हॉल्ट के पास से लवकुश कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 500 और 200 रुपये के कुल 55,600 रुपये मूल्य के जाली भारतीय नोट बरामद किए गए।पकड़ा गया व्यक्ति नेपाल के पर्सा जिले के मुरली गांव का रहने वाला है। पुलिस का मानना है कि वह इन जाली नोटों को भारत में लाकर खपाने की फिराक में था।इस मामले में कंगली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने ये जाली नोट कहां से प्राप्त किए थे और इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।
बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश के आलोक में बेतिया पुलिस द्वारा सघन जांच एवं छापेमारी की जा रही हैं। इसी कड़ी में कंगली थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं पुलिस ने 500 व 200 के भारतीय जाली नोटों के साथ भारत में प्रवेश कर रहें एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने पकड़े गए नेपाली नागरिक के पास से कुल 55600/- मूल्य का भारतीय जाली नोट बरामद किया गया है।
बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल क्षेत्र में मादक पदार्थ, जाली नोट एवं अवैध शराब की बारामदगी हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे गुप्त सूचना पर कंगली थाना द्वारा ग्राम कंगली स्थित कंगली रेलवे हॉल्ट से करीब 200 मीटर उत्तर सैनिक रोड के पास में छापामारी कर एक व्यक्ति लवकुश कुमार सिंह, पिता राजनरायन सिंह, ग्राम मुरली वार्ड न 16 थाना बीरगंज जिला परसा (नेपाल) के पास से 500 रुपया का 100 पीस तथा 200 रुपया का 28 पीस कुल 55600 मूल्य का भारतीय जाली नोट बरामद किया गया है। इस संबंध में कंगली थाना कांड संख्या 76/24 दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार