BIHAR ACCIDENT NEWS : बेतिया में तेज रफ़्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर हुई मौत, एक गंभीर रूप से हुआ जख्मी

BIHAR ACCIDENT NEWS : बेतिया में बारात से लौटने के दौरान तेज रफ़्तार वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी. वहीँ एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया...पढ़िए आगे

BIHAR ACCIDENT NEWS : बेतिया में तेज रफ़्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर हुई मौत, एक गंभीर रूप से हुआ जख्मी
सड़क हादसे में दो की मौत - फोटो : ASHISH KUMAR

BETTIAH : पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर में बारात से लौटने के दौरान तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आये तीन बाइक सवार को ठोकर लग गयी। जहाँ दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वही एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए घायलों को रामनगर पीएचसी लाया गया। जहां दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया।

वहीँ चिकित्सक ने एक का स्थिती गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जीएमसी बेतिया रेफर कर दिया गया। घटना रामनगर थाना क्षेत्र के देवलिया मोड़ की बताई जा रही है। वही शव को कब्जे में लेकर रामनगर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया । 

घटना के बाद रामनगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। दोनों शव की पहचान एक ही परिवार के चचेरे भाई लौरिया थाना क्षेत्र के गोबरौरा गांव निवासी राहुल पासवान और लड्डू पासवान के रूप में की गई। वही मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks