Bhagalpur News-भागलपुर में मवेशी से टकराकर बाइक सवार युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bhagalpur News-भागलपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई । घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है। भागलपुर से सुल्तानगंज के तरफ बाइक सवार युवक जा रहा था । इसी बीच तेज रफ्तार होने की वजह से वह बाईपास सड़क को पार कर रहे जानवर से जा टक
Bhagalpur News- आज भागलपुर बाईपास पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई । जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया । घायल को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के बाईपास पुल के समीप हुआ। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है और घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया है । जहां पर घायल का इलाज किया जा रहा है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भागलपुर से सुल्तानगंज के तरफ बाइक सवार युवक जा रहा था ।
इसी बीच तेज रफ्तार होने की वजह से वह बाईपास सड़क को पार कर रहे जानवर से जा टकराया । जिससे तकरीबन 50 मीटर तक घसीटा गया। खून ज्यादा निकल जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई । मृतक की पहचान जिले के कुतुबगंज वार्ड संख्या 51 निवासी निरंजन चौधरी के पुत्र मयंक कुमार (26) के रूप में की गई है। इधर घटना के बाद परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे जहां पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बाइक को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट