Bhagalpur News - पश्चिम बंगाल से पटना आ रहे बस से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप किया बरामद, मौके से चालक और तस्कर को किया गिरफ्तार
Bhagalpur News - भागलपुर में नवगछिया मुख्य सड़क से एक लग्जरी बस से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त किया गया है। यह विदेशी शराब पश्चिम बंगाल के दालकोला से बस के द्वारा पटना लेकर जाया जा रहा था।
Bhagalpur News - भागलपुर में अवैध शराब को लेकर लगातार पुलिस की छापेमारी जारी है। इसी कड़ी में छापेमारी के दौरान पुलिस भारी मात्रा में शराब को जप्त किया है। आज नवगछिया पुलिस जिले के कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवगछिया मुख्य सड़क से एक लग्जरी बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त किया गया है।
पश्चिम बंगाल के दालकोला से बस के द्वारा पटना लेकर जाया जा रहा था
यह विदेशी शराब पश्चिम बंगाल के दालकोला से बस के द्वारा पटना लेकर जाया जा रहा था। इसी बीच कदवा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लग्जरी बस से भारी मात्रा में शराब लेकर शराब तस्कर जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इसके बाद उक्त बस से भारी मात्रा में पुलिस ने शराब बरामद किया है। इस दौरान बस चालक समेत एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट
Editor's Picks