Bihar News - बेटी के भागकर शादी करने के बाद पिता ने प्रेमी पर दर्ज कराया अपहरण का मामला, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई गुहार
Bihar News - भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर के रहने वाले विष्णु देव शाह के पुत्र मयंक कुमार ने अपने ही पड़ोसी संजय कुमार की पुत्री सृष्टि कुमारी ने प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद सृष्टि के पिता संजय कुमार ने स्थानीय थाना में अपन

Bihar News - भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर के रहने वाले विष्णु देव शाह के पुत्र मयंक कुमार ने अपने ही पड़ोसी संजय कुमार की पुत्री सृष्टि कुमारी ने प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद सृष्टि के पिता संजय कुमार ने स्थानीय थाना में अपनी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस विष्णु देव के घर पर पहुंची।
जिसके बाद विष्णु देव ने आज भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आवेदन दिया। इस मामले को लेकर विष्णु देव शाह का कहना है कि मेरे पुत्र मयंक का संजय की पुत्री सृष्टि से पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है। इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि लड़की का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा और उसी के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट