Bihar Crime News : भागलपुर में 50 हज़ार का इनामी कुख्यात अपराधी हुआ गिरफ्तार, चोरी और लूट सहित कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

Bihar Crime News : भागलपुर जिले में नवगछिया पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर लूट और चोरी सहित कई मामले दर्ज हैं...पढ़िए आगे

50 हज़ार का इनामी गिरफ्तार - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे कुख्यात बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। इस मामले में नवगछिया पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी मोहम्मद चांग्ला मिय को गिरफ्तार किया है। नवगछिया पुलिस के टॉप टेन सूची में यह शामिल था।

एसपी पुरण झा ने बताया कि 7 अगस्त 2022 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य अपराधी हथियार गोली एवं विस्फोटक पदार्थ बम से लैस होकर तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच गोपालपुर थाना पुलिस टीम के द्वारा की गई कार्रवाई में कबूतर स्थान धरारा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ छोड़कर सभी अपराधी भागने में सफल हो गए थे। इस संबंध में गोपालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। 

कांड के अनुसंधान के क्रम में संलिप्त पांच अपराधी को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया गया। जबकि कांड में फरार चल रहे को अपराधी मोहम्मद चांगला के विरुद्ध फेरारी रोल समर्पित की गई। फरार व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम के द्वारा विभिन्न ठिकाना पर छापामारी की जा रही थी। उसी क्रम में अपराधी मोहम्मद चांगला गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार आरोपी पर चोरी लूट आर्म्स विस्फोटक आदि कई कांडों में अपराधिक इतिहास रहा है। इधर गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट