Patna Crime:पटना में बाइक चोर गैंग का खुलासा, दो गिरफ्तार, गिरोह का नेटवर्क निकला इंटरनेशनल,बाइक चुराओ, हॉस्पिटल में छिपाओ,ग्राहक मिलते ही नेपाल पहुंचाओ

Patna Crime:पटना ज़िले में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों के बीच पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ...

Motorcycle theft gang
बाइक चुराओ, हॉस्पिटल में छिपाओ,ग्राहक मिलते ही नेपाल पहुंचाओ - फोटो : social Media

Patna Crime:पटना ज़िले में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों के बीच दानापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं, जबकि कई चोरी की बाइकें भी बरामद की गई हैं।

पुलिस के अनुसार, यह गैंग एक सुनियोजित तरीके से काम करता था।चोरी की गई बाइक को वे मास्टर चाबी से खोलते, फिर उन्हें नजदीकी अस्पतालों के बाहर चेन से बांध कर खड़ा कर देते, ताकि किसी को शक न हो।जब ग्राहक तय हो जाता, तो बाइक को वहीं से निकाल कर नेपाल या सीमावर्ती राज्यों में सस्ते दामों पर बेच दिया जाता।

गिरफ़्तार चोरों मे सुधांशु कुमार सिंह, पिता का नाम रतन कुमार सिंह, आलमगंज नयागांव डंका ईमली का है । इसका  आपराधिक इतिहास रहा है, पूर्व में कई मामलों में संलिप्त है। दूसरा आरोपी  लाडले मुख्तार, पिता का नाम स्व. अब्दुल रशीद  आलमगंज केदारनाथ मठ लेन, वार्ड नं. 52, नियर ज्ञानस्थली स्कूल का रहने वाला है। गिरफ्तारी आरपीएस मोड़ के पास बाइक चोरी की एक हालिया घटना की जांच के दौरान हुई।

सिटी एसपी वेस्ट भानुप्रताप सिंह के निर्देश पर बनी विशेष जांच टीम  ने तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल ट्रैकिंग और CCTV फुटेज के आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया।

चोरी की बाइक को पहले छिपाया जाता था। हॉस्पिटल जैसी सार्वजनिक जगहों पर चेन से बांध दिया जाता। ग्राहक मिलने पर बिना नंबर प्लेट के नेपाल भेज दिया जाता। गिरोह का नेटवर्क बिहार के साथ-साथ नेपाल तक फैला हुआ है। यह संगठित अंतरराज्यीय गैंग है, जिसमें कई और लोग शामिल हैं

पुलिस के मुताबिक, यह गैंग लंबे समय से सक्रिय था और हर महीने दर्जनों बाइक चोरी कर रहा था। पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया है कि यह गैंग नई-नई तकनीकों और मोबाइल ऐप्स के ज़रिए बाइक की लोकेशन ट्रैक करता था और सड़कों पर घात लगाकर अपनी पसंद की बाइक चुराता था।

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज