Bihar Metro News: बिहार के इस शहर में मेट्रो का रूट प्लान तैयार, कुल 22 स्टेशन बनाने की तैयारी...जानिए कहां से कहां तक बिछेगी मेट्रो रेल लाइन

Bihar Metro News: पटना के साथ साथ बिहार के 4 अन्य शहरों में भी जल्द ही मेट्रो सेवा शुरु होने वाली है। इसी कड़ी में भागलपुर में मेट्रो का रुट प्लान तैयार कर लिया गया है। भागलपुर मेट्रो परियोजना में कुल 22 स्टेशन बनाया जाएगा।

Bhagalpur Metro
Bhagalpur Metro route plan ready - फोटो : social media

Bihar Metro News: भागलपुर में मेट्रो रेल परियोजना को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इस परियोजना के तहत दो चरणों में दो अलग-अलग रूट पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। भागलपुर में सबौर से चंपानगर तक कुल 16 मेट्रो स्टेशन बनाने की योजना है, जबकि स्टेशन चौक से जगदीशपुर तक लगभग 6 मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना पर कुल लागत करीब 5900 करोड़ रुपये आएगी।

परियोजना की प्रगति

शनिवार को मेट्रो एलाइनमेंट टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर भागलपुर के जिला पदाधिकारी (डीएम) को प्रोजेक्ट का नक्शा सौंपा। दोनों रूट की कुल लंबाई लगभग 24 किलोमीटर होगी। इस परियोजना के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है। जल्द ही इस पर काम शुरू होने की उम्मीद है।

मेट्रो के रूट और स्टेशन

भागलपुर शहर में दो मेट्रो रूट तैयार किए जाएंगे-

1. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर:-  यह कॉरिडोर सबौर से सैदपुर होते हुए चंपानगर तक जाएगा। इसकी लंबाई करीब 17 किलोमीटर होगी। इस रूट पर 16 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।

2. नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर:- यह कॉरिडोर भागलपुर इंटरचेंज स्टेशन से वास्तु विहार, पिस्ता मोड़ तक जाएगा। इस पर भी कई मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।

ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का विवरण

इस कॉरिडोर पर मेट्रो सबौर से भागलपुर स्टेशन चौक और सैदपुर तक चलेगी। इसके अंतर्गत निम्नलिखित स्टेशन शामिल होंगे- भागलपुर स्टेशन चौक, भागलपुर प्राइवेट बस डिपो, भीखनपुर, पुलिस लाइन, तिलकामांझी चौक, आनंदगढ़ कॉलोनी, भागलपुर हाईवे अड्डा, जीरो महल, भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, सबौर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और सैदपुर।

मेट्रो रूट के रंग

भागलपुर मेट्रो के रूट तीन रंगों में विभाजित होंगे- 1. ग्रीन लाइन: रेलवे स्टेशन से चंपानगर तक। 2. रेड लाइन: रेलवे स्टेशन से बजाने के वास्तु विहार तक। 3. ब्लू लाइन: सबौर से सैदपुर। भागलपुर स्टेशन चौक को इंटरचेंज स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां से मेट्रो विभिन्न दिशाओं में जाएगी।

भूमि अधिग्रहण और अन्य कार्य

मेट्रो परियोजना के लिए सबौर में 20 हेक्टेयर और जगदीशपुर के वास्तु विहार क्षेत्र में 12 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

सरकार की योजना

सरकार इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने और काम शुरू करने पर जोर दे रही है। भागलपुर के लोगों को आधुनिक परिवहन सुविधा देने के लिए इस परियोजना को प्राथमिकता दी जा रही है। भागलपुर मेट्रो से न केवल शहर का विकास होगा, बल्कि लोगों को यात्रा में भी सुविधा और समय की बचत होगी।

Editor's Picks