Bhagalpur News - भागलपुर में बालू का अवैध खनन करने गयी पुलिस टीम पर माफियाओं ने किया हमला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bhagalpur News - भागलपुर में प्रशिक्षु डीएसपी विशाल आनंद के नेतृत्व में पुलिस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए कोला खुर्द गांव गई थी। पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ भी लिया था। लेकिन ट्रैक्टर पकड़ने से नाराज बालू माफिया ने अपने 20 सहयोगियों के

 पुलिस टीम पर माफियाओं ने किया हमला
पुलिस टीम पर माफियाओं ने किया हमला - फोटो : Social Media

Bhagalpur - भागलपुर में अवैध बालू खनन करनेवालों के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिसकर्मियों को माफियाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि NEWS4NATION नहीं करता है।  घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बालू का अवैध खनन किया जा रहा है।  

20 सहयोगियों के साथ पुलिस वालो पर हमला कर दिया

जिसके बाद पर प्रशिक्षु डीएसपी विशाल आनंद के नेतृत्व में पुलिस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए कोला खुर्द गांव गई थी। पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ भी लिया था। लेकिन ट्रैक्टर पकड़ने से नाराज बालू माफिया ने अपने 20 सहयोगियों के साथ पुलिस वालो पर हमला कर दिया। पुलिस पर पत्थर भी फेक गए हैं। इस हमले के बाद पुलिस की दूसरी टीम भी इलाके में पहुंची। इसके बाद बालू माफिया ने इधर-उधर भाग कर जान बचाई। हालाँकि इस मामले में पुलिस एक भी माफिया को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है की घटना के मुख्य आरोपी सौरव यादव की मां को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ कर रही है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष विशाल आनंद हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

8- 10 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली

पुलिस की ओर से 8- 10 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं भागलपुर के सिटी एसपी डॉक्टर के रामदास ने बताया कि सीनियर एसएससी  के निर्देश पर टीम गठित कर तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि इस छापेमारी में एक सिपाही घायल है।

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट 

Editor's Picks