Patna Deoghar Vande Bharat Express: अब वंदे भारत से बाबा नगरी देवघर जा सकेंगे श्रद्धालु, इस रूट से होगा परिचालन, गंगा जल लेने के लिए मिलेगा समय

Patna Deoghar Vande Bharat Express: पटना से देवघर के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाया जाएगा। इस ट्रेन का रुट श्रद्धालुओं के अनुसार तय किया जाएगा। एक दिन में ही भक्त बाबा का दर्शन कर वापस आ सकेंगे।

Patna Deoghar Vande Bharat Express
Patna Deoghar Vande Bharat Express- फोटो : social media

Patna Deoghar Vande Bharat Express:  बिहार से बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अब वे पटना से सीधे वंदे भारत एक्सप्रेस से देवघर जा सकेंगे और उसी दिन वापस लौट भी सकेंगे। भागलपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन को चलाने की तैयारी जोरों पर है। रेलवे जल्द पटना देवघर एक्सप्रेस का परिचालन शुरु होगा। 

श्रद्धालु के अनुसार तय होगा रुट

बता दें कि पटना देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल, स्टॉपेज और रूट देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के अनुसार तय की जाएगी। इस ट्रेन को भागलपुर होकर चलाया जाएगा। देवघर जाने वाले भक्त आसानी से इस ट्रेन से बाबा के दर्शन करने जा पाएंगे। यही नहीं वो उसी इन इसी ट्रेन से वापस भी आ सकेंगे। यानी एक दिन में बाबा का दर्शन कर भक्त वापस आ जाएंगे। 

सुल्तानगंज में 30 मिनट का ठहराव

जानकारी अनुसार यह ट्रेन सुबह पटना से चलेगी और सुल्तानगंज में 30 मिनट के लिए रुकेगी। इस दौरान श्रद्धालु गंगाजल भर सकेंगे। इसके बाद ट्रेन भागलपुर होते हुए देवघर पहुंचेगी। देवघर में लगभग तीन घंटे का ठहराव होगा, जिसके दौरान श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।

एक ही दिन में पूरा यात्रा

इस तरह श्रद्धालु सुबह पटना से निकलकर उसी दिन शाम तक देवघर में दर्शन कर वापस लौट सकते हैं। यह सुविधा श्रद्धालुओं के लिए काफी उपयोगी होगी। हालांकि, इस ट्रेन को चलाने में एक छोटी सी समस्या आ रही है। सुल्तानगंज में अभी तक इस ट्रेन के लिए यार्ड नहीं बना है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

भागलपुर के लिए दूसरी वंदे भारत

यह भागलपुर के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। इससे पहले भागलपुर-हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चल रही है। इस ट्रेन से श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। जैसे में आरामदायक यात्रा, कम समय में यात्रा पूरी, सुल्तानगंज में गंगाजल भरने का मौका और देवघर में पर्याप्त समय।

कब से शुरू होगी ट्रेन

अभी तक इस ट्रेन के शुरू होने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। पटना देवघर ट्रेन को चलाने की तैयारी जोरो शोरो से की जा रही है।  इसके लिए रेलवे मंत्रालय, मालदा डिवीजन और बिहार सरकार के पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

Editor's Picks