फेसबुक वाली दोस्ती,76 वर्षीय बुजुर्ग से 79 लाख की ठगी
फेसबुक वाली दोस्त के झांसे में आकर एक 76 वर्षीय जयप्रकाश अग्रवाल, जो गिफ्ट की दुकान चलाते हैं महिला ने खुद को ट्रेडिंग में एक्सपर्ट बताया की दोस्ती के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठे,साइबर सेल ने शुरू की जांच
ऑनलाइन ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ सेक्टर-94 निवासी 76 वर्षीय जयप्रकाश अग्रवाल, जो गिफ्ट की दुकान चलाते हैं और सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं, एक फेसबुक वाली दोस्त के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठे। आरुषि कपूर नाम की इस महिला ने खुद को सामाजिक कार्यों से जुड़ा बताया और बुजुर्ग से दोस्ती बढ़ाई। बातचीत व्हाट्सऐप पर शिफ्ट हुई, जहाँ महिला ने खुद को ट्रेडिंग में एक्सपर्ट बताया और कहा कि वह अमेरिका में ट्रेडिंग करती है। महिला ने झांसा देकर बुजुर्ग को एक ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी (Nasdaq.USubbsadqa-tr cc) के लिंक पर पैसा निवेश करने के लिए तैयार कर लिया।
1.5 करोड़ के मुनाफे का लालच और ब्लॉक
बुजुर्ग जयप्रकाश अग्रवाल, महिला के झांसे में आ गए और सितंबर से अक्टूबर के बीच अलग-अलग 14 बार में ₹79 लाख से अधिक की बड़ी रकम उस ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप में जमा कर दी। प्लेटफॉर्म पर उन्हें यह दिखाया गया कि उनका निवेश बढ़कर ₹1.5 करोड़ हो गया है, जिससे उन्हें लगा कि सब कुछ सही चल रहा है। हालांकि, जब अक्टूबर में बुजुर्ग ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो महिला ने असली चाल चली। उसने कहा कि रकम निकालने के लिए पहले ₹61 लाख का टैक्स जमा करना होगा। जब बुजुर्ग ने और पैसा देने से मना किया, तो महिला ने उन्हें तुरंत व्हाट्सऐप और फेसबुक दोनों जगह से ब्लॉक कर दिया, जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
साइबर सेल ने शुरू की जांच, लोगों को चेतावनी
पीड़ित जयप्रकाश अग्रवाल ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम सेल में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी साइबर सेल, विजय राणा ने बताया कि शिकायत प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है। जिन बैंक खातों में पैसा जमा हुआ है, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। डीसीपी नोएडा साइबर सेल, शैल्या गोयल ने आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन मोटा मुनाफा देने, पैसे दोगुना करने या किसी भी प्रकार की APK फाइल डाउनलोड करने के लालच में न आएं, क्योंकि ये सभी साइबर ठगों की चालें होती हैं जो पल भर में लोगों की जिंदगी भर की कमाई खत्म कर सकती हैं।