RAILWAY NEWS - दुनिया की सबसे ऊंची रेल ब्रिज से गुजरी देश की सबसे तेज चलनेवाली ट्रेन, कटरा से श्रीनगर के बीच पहला ट्रायल रन सफल
RAILWAY NEWS - दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज पर शनिवार को वंदे भारत ट्रेन का पहला ट्रायल किया गया। इस दौरान वंदे भारत को कटरा से श्रीनगर के बीच चलाया गया। जो पूरी तरह से सफल रहा है। जिसके बाद अब इस रूट से ट्रेनों की आवाजाही जल्द शुरू होगी।
N4N DESK - चेनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज से पहली बार भारत की सबसे तेज चलनेवाली ट्रेन वंदे भारत होकर गुजरी। शनिवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन का ट्रायल रन किया गया। जो पूरी तरह से सफल रहा। रेलवे ने ट्रायल रन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
शनिवार को हुए ट्रायल रन की सबसे खास बात यह है कि यह ट्रेन अंजी खाद ब्रिज से होकर गुजरेगी जो भारत का पहला केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज है और चेनाब ब्रिज जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। ट्रेन जब चेनाब ब्रिज पर गुजरी तो उसका नजारा बेहद शानदार था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कई देशों ने भारत से सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों के आयात में रुचि दिखाई है।
भारतीय रेलवे ने भारत की पहली स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की और इसे 'मेक इन इंडिया' की सफलता की कहानी माना जाता है। इस ट्रेन को कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह ट्रेन बर्फबारी और शून्य से नीचे 20 डिग्री तक के तापमान में आराम से चलेगी।
कड़ाके की ठंड से बचने के लिए ट्रेन के भीतर पूरी तरह से हीटिंग व्यवस्था है। इसके साथ ट्रेन में गर्म पानी मिलता रहेगा, इसके लिए पाइपों पर विशेष को¨टग की गई है, ताकि सर्दी में पाइप में पानी जमने ना पाए।
ट्रेन में बड़े आकार के शीशे लगाए गए हैं, जहां से रेल यात्री प्राकृतिक नजरों का आनंद ले सकते हैं। कांच पूरी तरह से फुल प्रूफ बनाए गए हैं, अगर इन पर कोई पत्थर भी लगे तो इसे किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।