Supreme court News - अनुसूचित जाति से होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, वर्तमान सीजेआई ने इनके नाम की सिफारिश की

Supreme court News - सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर फैसला हो गया है। न्यायमूर्ति बीआर गवई भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे

Supreme court News - अनुसूचित जाति से होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, वर्तमान सीजेआई ने इनके नाम की सिफारिश की
जस्टिस बीआर गवई।- फोटो : NEWS4NATION

New Delhi - भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना अगले महीने रिटायर हो रहे है। जिसके बाद भारत के नए मुख्य न्यायाधीश कौन होंगे। इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। फिलहाल, नए सीजेआई के लिए जस्टिस बीआर गवई का नाम सामने आया है। वह अगर सीजेआई बनते हैं तो इस पद पर पहुंचनेवाले अनुसूचित जातिसे दूसरे व्यक्ति होंगे।

बता दें कि 13 मई को सीजेआई संजीव खन्ना रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले उन्होंने आज अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस बीआर गवई के नाम की सिफारिश केंद्रीय कानून मंत्रालय से की है। जस्टिस गवई 14 मई 2025 को देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ लेंगे। हालांकि उनका कार्यकाल सिर्फ छह महीने का होगा।  वे नवंबर 2025 में रिटायर होंगे यानी वे करीब 6 महीने तक भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे।

अनुसूचित जाति से दूसरे मुख्य न्यायाधीश

जस्टिस बीआर गवई अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले दूसरे मुख्य न्यायाधीश होंगे. उनसे पहले यह सम्मान जस्टिस केजी बालाकृष्णन को प्राप्त हुआ था जो 2007 से 2010 तक देश के सीजेआई रहे थे।

बॉम्बे हाईकोर्ट में बैरिस्टर रहे

महाराष्ट्र के अमरावती जिले से आने वाले जस्टिस गवई ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में वकालत से की थी. उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व एडवोकेट जनरल और बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे बैरिस्टर राजा भोंसले के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने खुद को एक सशक्त और निष्पक्ष न्यायिक अधिकारी के रूप में स्थापित किया। वहीं सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान जस्टिस गवई ने कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की और न्यायिक क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता, संवेदनशीलता और गहन कानूनी समझ के लिए पहचाने गए।


Editor's Picks