पटना के सपनों की मेट्रो, ट्रायल रन ने बिखेरी खुशियों की झिलमिल, सितंबर में शहर की सड़कें बदलेंगी

Patna Metro:पटना मेट्रो का नया लुक जितना खूबसूरत बाहर से है उससे कई गुना ज्यादा सुंदर अंदर से दिखाई देता है.

Patna Metro
पटना के सपनों की मेट्रो- फोटो : social Media

Patna Metro: पटनावासियों का चार-पाँच वर्षों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बुधवार को बैरिया मेट्रो डिपो में पटना मेट्रो के पहले ट्रायल रन ने शहरवासियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। 200 मीटर के ट्रैक पर मेट्रो ने आगे-पीछे की सैर करते हुए सिग्नल, ट्रैक, ट्रेन और सुरक्षा प्रणालियों की पूरी जांच सफलतापूर्वक पास की। यह दृश्य पटना के आधुनिक भविष्य की रोमांचक झलक प्रस्तुत कर रहा था।

पटना मेट्रो का बुधवार को ट्रायल किया गया. पहली बार डिपो की पटरियों पर इसको दौड़ाया गया. इस दौरान मेट्रो के अंदर और बाहर की खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली. पटना मेट्रो का नया लुक जितना खूबसूरत बाहर से है उससे कई गुना ज्यादा सुंदर अंदर से दिखाई देता है. 03 सितम्बर यानि बुधवार को पटना मेट्रो की बोगियों को पहली बार पटरियों पर दौड़ाया गया. इसका पहला ट्रायल डिपो में भी किया गया जो सफल रहा. मेट्रो डिपो के अंदर 880 मीटर ट्रैक पर इसका रन किया गया ताकि तकनीकी खामियों को दूर किया जा सके.

पटना मेट्रो शहर के यातायात की तस्वीर बदलने जा रही है। यह न केवल यात्रा को आसान और आरामदायक बनाएगी, बल्कि पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होगी। पहले दिन ट्रायल रन की सफलता ने पूरे शहर में उत्साह की लहर पैदा कर दी है। पटना अब सचमुच मेट्रो सिटी बनने को तैयार है।

इससे पहले, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश मिश्रा ने बैरिया डिपो और जीरो माइल स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने मेट्रो की बोगियों में बैठकर सीटों, साइनेज, सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। विशेष रूप से दिव्यांग यात्रियों के लिए सुगम पहुंच और सुविधाओं पर जोर दिया गया। जीरो माइल स्टेशन पर मंत्री ने यात्री-केंद्रित डिज़ाइन और आधुनिक ढांचे की सराहना की और यात्रियों की सुविधा के लिए स्पष्ट साइनेज और निर्देश लगाने का आदेश दिया।

पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसीएल) के प्रबंध निदेशक एवं नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मंत्री को परियोजना की प्रगति और परिचालन की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सितंबर के अंत तक प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो शुरू करने की योजना है। पटरियों का तकनीकी काम, इलेक्ट्रिफिकेशन और फैब्रिकेशन लगभग पूरा हो चुका है।

मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी (पाटलिपुत्र बस टर्मिनल) तक 6.5 किलोमीटर का यह एलिवेटेड कॉरिडोर पांच स्टेशनों—मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी—को जोड़ेगा। यह कॉरिडोर न केवल यात्रा को तेज और सुगम बनाएगा, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी होगा।

पटनावासियों के लिए यह मेट्रो केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि आधुनिक और स्मार्ट शहर का प्रतीक बनने जा रही है। अब शहर की सड़कें जल्द ही मेट्रो की गूँज से जीवंत होंगी।