राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग भी बिहार चुनाव को लेकर हुआ एक्टिव, 10 पार्टियों के बीएलए को दी स्पेशल ट्रेनिंग
bihar vidhansabha chunav 2025 - चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने बीएलए के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया।

New delhi - बिहार विधानसभा चुनाव में अब छह महीने का समय बाकी है। जिसको लेकर जहां सभी पार्टियों के बीच चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव आयोग द्वारा बूथ लेवल एजेंटों के लिए विशेष चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नई दिल्ली में 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को India International Institute of democracy and election management में आयोजित इस शिविर में राज्य के दस मान्यता प्राप्त दलों के बीएलए शामिल हुए।
इन पार्टियो के बीएलए हुए शामिल
प्रशिक्षण शिविर में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी लेनिनवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीएलए प्रतिनिधियों ने भाग लिया
बुधवार को शिविर का उद्घाटन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने किया। मौके पर आयोग के अधिकारियों ने बीएलए की भूमिका को लोकतंत्र की जड़ों तक पारदर्शिता पहुंचाने वाला एक अहम माध्यम बताया। वहीं गुरुवार को चुनाव आयोग की ओर से सभी बीएलए को संसद भवन घुमाया गया।
Report - Dhiraj singh