Political news - दो राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति, राष्ट्रपति कार्यालय से जारी हुआ नोटिफिकेशन

Political news - राष्ट्पति भवन से दो राज्यों में नए राज्यपाल और एक केंद्र शासित प्रदेश में उप राज्यपाल की नियुक्ति की है। इसको लेकर आदेश जारी किया गया है।

दो राज्यों में नए गवर्नर की नियुक्ति- फोटो : NEWS4NATION

New Delhi - देश के दो प्रमुख राज्यों हरियाणा और गोवा में नए  राज्यपालों की नियुक्ति  की गई है। जिसमें हरियाणा  और गोवा शामिलल  है। इसके साथ ही  लद्दाख में   भी नए उपराज्यपाल की नियुक्ति हुई है। जिसको लेकर राष्ट्रपति कार्यालय से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार हरियाणा में अब प्रोफेसर असीम कुमार घोष राज्यपाल होंगे। यही नहीं गोवा में गजपति राजू को राज्यपाल बनाकर भेजा गया है। वहीं लद्दाख में कविंद्र गुप्ता उपराज्यपाल होंगे, जिन्हे अब तक एलजी रहे ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा का इस्तीफा देने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जम्मू कश्मीर के बड़े नेता हैं कविंद्र गुप्ता

कविंद्र गुप्ता जम्मू-कश्मीर भाजपा के बड़े नेता रहे हैं और उप-मुख्यमंत्री के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अब उन्हें उप-राज्यपाल बनाकर सक्रिय राजनीति से दूर किया गया है, लेकिन लद्दाख ही भेजा गया है। इसकी वजह यह है कि जम्मू-कश्मीर का ही लद्दाख 2019 से पहले हिस्सा हुआ करता था। कविंद्र गुप्ता को लद्दाख की राजनीति, संस्कृति और अन्य चीजों के बारे में अच्छी जानकारी है। ऐसे में उन्हें लद्दाख में एलजी पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति माना जा रहा है। कविंद्र गुप्ता दशकों से भाजपा के समर्पित नेता रहे हैं।

हरियाणा में अब तक बंडारू दत्तात्रेय थे राज्यपाल

अब तक हरियाणा में बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल थे और अब उनकी जगह प्रोफेसर असीम कुमार घोष लेंगे। बंडारू दत्तात्रेय 2021 से ही हरियाणा के राज्यपाल थे। अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि बंडारू दत्तात्रेय को अब क्या जिम्मेदारी मिलेगी। 

गजपति राजू तेलुगु देशम पार्टी के नेता रहे हैं और अब गोवा में राज्यपाल के तौर पर काम देखेंगे। ऐसा पहली बार है, जब मोदी सरकार में शामिल किसी गठबंधन सहयोगी के नेता को राज्यपाल के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

अब तक सरकार की नीति भाजपा के नेताओं, सैन्य सेवा में रहे लोगों को ही राज्यपाल के तौर पर जिम्मेदारी देने की रही है। ऐसा पहली बार है, जब किसी गैर-भाजपा दल के नेता को यह मौका मिला है।