दंपति और उनके दो बच्चे घर में मिले मृत, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से गांव में मचा कोहराम
Couple and their two children found dead : एक हैरान करने वाली घटना में एक दंपति और उनके दो बच्चे घर में मृत पाए जाने से कोहराम मच गया. यह दर्दनाक घटना झारखंड के दुमका जिले में रविवार सुबह सामने आई जबकि एक दंपति और उनके दो बच्चे घर में मृत पाए गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। यह घटना हंसडीहा पुलिस थानाक्षेत्र के बरदाही गांव में हुई।
हंसडीहा पुलिस थाने के प्रभारी ताराचंद ने कहा, “हमने घर से चार शव बरामद किये हैं। शुरुआती जांच से पता चलता है कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों का कथित तौर पर गला घोंट दिया और फिर खुद फंदे से लटककर जान दे दी। जांच जारी है।”
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान वीरेंद्र मांझी (30), उनकी पत्नी आरती कुमारी (26), उनकी बेटी रूही कुमारी (4) और बेटे विराज कुमार (2) के रूप में हुई है।
मौत किन कारणों से हुई या फिर यह कोई अपराधिक वारदात इसे लेकर पुलिस की जांच जारी है। वहीं एक ही घर के चार लोगों के मृत मिलने से पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।