औरंगजेब की तारीफ करनेवाले अबू आजमी की बहू रही है फेमस ऐक्ट्रेस, सलमान खान की सुपरहिट फिल्म में कर चुकी है काम, जानिए कौन
औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक राजनीतिक जंग छिड़ी हुई है। जहां महाराष्ट्र विधानसभा से सपा विधायक अबू आजमी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं यूपी में सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच अबू आजमी पर लड़ाई शुरू हो गई है।

N4N DESK - महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी अपने औरंगजेब प्रेम को लेकर चर्चा में हैं। न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि यूपी में भी अबू आजमी को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी आमने सामने आ गए हैं। जहां महाराष्ट्र सरकार ने औरंगजेब की तारीफ करने को लेकर उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया है। बल्कि उनकी सदन में इंट्री भी बैन कर दी है। वहीं योगी आदित्यनाथ ने यहां तक कह दिया है कि ऐसे नेता को यूपी भेज दिया जाए। यहां उन्हें सबक सिखा देंगे।
इन सबके बीच अबू आजमी को अब अखिलेश यादव का समर्थन मिल गया है। उन्होंने अबू आजमी को निलंबित किए जाने पर कहा कि कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो वे गलत सोचते हैं.
बकौल सपा प्रमुख अखिलेश यादव- 'निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा. हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है. कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है... आजाद ख्याल कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.'
बहू आयशा आजमी रही है सलमान की ऐक्ट्रेस
बता दें कि अबू आजमी की बहू आयशा(आएशा टाकिया) सलमान खान की ऐक्ट्रेस रह चुकी है. फिल्म वांटेड में वह लीड एक्ट्रेस थी। इसके अलावा उनकी प्रमुख फिल्मों टारजव वंडर कार भी रही है। बाद में अबू आजमी के बेटे फरहान से शादी कर ली और फिल्मों से दूरी बना ली।
एक दिन पहले ही फरहान के खिलाफ गोवा पुलिस ने मंगलवार को फरहान आजमी और गोवा के दो निवासियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। फरहान इस दौरान एक लग्जरी एसयूवी चला रहे थे, तभी कैंडोलिम इलाके में कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें रोका और उनके बीच एक छोटी सी बात पर झगड़ा हो गया। जिसको लेकर आयशा ने अपने पति का बचाव किया है।