UP Crime News: शराब के नशे में दोस्त ने की पहले पीट-पीटकर हत्या, फिर घने जंगल में दफनाया शव, जानिए क्या है पूरा मामला

UP Crime News: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने शव को पास के जंगल में दफना दिया।

UP Crime News: शराब के नशे में दोस्त ने की पहले पीट-पीटकर हत्या, फिर घने जंगल में दफनाया शव, जानिए क्या है पूरा मामला
दोस्त ने की पीट-पीटकर हत्या- फोटो : SOCIAL MEDIA

N4N Desk: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक वीभत्स घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मामूली सी बात पर दो दोस्तों के बीच तीखी बहस हो गई। दोनों में नोक-झोक इतनी बढ़ गई कि शराब के नशे में एक दोस्त ने अपने दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी और पुलिस से बचने के लिए उसके शव को पास के जंगल में दफना दिया।

शराब के नशे में की हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक हत्या का आरोपी दोस्त अक्सर मृतक दोस्त के साथ शराब पीने और मस्ती करने के इरादे से पनारी ग्राम पंचायत निवासी अपने एक अन्य दोस्त के यहां जाया करता था। मस्ती के दौर में सभी दोस्त कई-कई दिनों तक खेत पर बने पाही पर ही रहकर शराब और नशे की लत को पूरा किया करते थे। लेकिन इस बार मस्ती करने के इरादे से गए दोस्तों में मामूली सी बात पर नशे में धुत दो दोस्तों के बीच की बात बीते एक मई को काफी बिगड़ी गई। बात इतनी बिगड़ी कि दोनों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया।

जंगल में दफनाया शव

हमले के दौरान एक दोस्त तो मामूली चोट लगने से बच गया, लेकिन दूसरे दोस्त की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं मौत का खेल रुकने के बाद होश में आये दोस्तों ने मृतक के शव को घटनास्थल के पास ही स्थित जंगल में ले जाकर शव को दफना दिया और हत्या में उपयोग किए गए हथियार को भी पास की झाड़ियों में छुपा दिया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम में चोपन रोड, ओबरा निवासी आरोपित संजय जायसवाल व टोला पलसो, ग्राम पंचायत पनारी निवासी बालगोविंद प्रजापति दोनों ही घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहे थे। खाड़र स्थित जंगल के पास से गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की पाटी भी घटनास्थल के पास झाड़ियों से बरामद कर लिया गया है।