Bihar Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने दोहराया दावा! कहा-'महागठबंधन में सीएम पद का एकमात्र चेहरा'
Bihar Tejashwi Yadav: बिहार में महागठबंधन के सीएम पद के चेहरे को लेकर तेजस्वी यादव ने दोहराया कि वे ही एकमात्र विकल्प हैं। नीतीश कुमार, भाजपा और मोदी-शाह पर किए कटाक्ष।

Bihar Tejashwi Yadav: बिहार की राजनीति में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। बुधवार को एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद का चेहरा वे ही हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा – “मेरे अलावा कोई और चेहरा है क्या?”
इससे पहले भी आरा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के समापन अवसर पर उन्होंने स्वयं को सीएम पद का चेहरा बताया था। उस वक्त अखिलेश यादव ने भी तेजस्वी की सराहना करते हुए उन्हें सबसे सक्षम और योग्य बताया था।
नीतीश कुमार पर निशाना
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “कमजोर और असहाय” बताते हुए उन पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छू रहे हैं। उनका आरोप है कि नीतीश सरकार “विजन-विहीन” है और केवल नकल कर सकती है।तेजस्वी ने अपनी 17 महीने की सत्ता का उल्लेख करते हुए दावा किया कि उन्होंने रोजगार देने और आरक्षण की सीमा बढ़ाने जैसे बड़े वादे पूरे किए। उन्होंने सवाल किया – “आपको ओरिजनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट?”
भाजपा और शाह-मोदी पर हमला
तेजस्वी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह “मुद्दों को मुर्दा बनाने वाली पार्टी” है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की क्षमता पर भी प्रश्न उठाया।उनका कहना था कि नीतीश कुमार की सरकार मोदी और शाह के सहारे खड़ी है। तेजस्वी ने इस दौरान नारा दिया वोट चोर-गद्दी छोड़।
मां को लेकर विवादित बयान पर प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मुद्दे पर चल रही बहस में भी तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी की भी मां-बहन-बेटी के प्रति अपशब्द कहना गलत है। मां का संबोधन जुबान पर आते ही सुकून देता है। मां के नाम पर प्रपंच नहीं होना चाहिए।तेजस्वी ने भाजपा पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद चुनाव प्रचार में बलात्कार के आरोपी को समर्थन दिया और कई बार दूसरों की मां को लेकर अपमानजनक बातें कही।
पुरानी याद दिलाई नीतीश का डीएनए टेस्ट
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के डीएनए विवाद को भी ताजा कर दिया। उन्होंने पूछा कि जब नीतीश ने अपने बाल और नाखून प्रधानमंत्री कार्यालय भेजे थे, तो उसकी रिपोर्ट आई या नहीं।साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा में भाजपा विधायक ने उनकी मां को गाली दी थी और प्रधानमंत्री ने उस विधायक की पीठ थपथपाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तक ने कहा था कि उनसे बड़ा गालीबाज कोई नहीं।