Mother In law & Son In Law love story: अलीगढ़ के बाद बस्ती में सास पर चढ़ा इश्क का बुखार, दामाद के साथ हुई फरार, 9 मई को है बेटी की शादी
Mother In law & Son In Law love story: अलीगढ़ के बाद अब यूपी के बस्ती में सास और दामाद फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बेटी की शादी तय हो गई थी लेकिन दामाद ज्यादा टाइम अपने सास से बाते करता था जिसके बाद ससुर ने रिश्ते को तोड़ दिया, जिसके बाद..

Mother In law & Son In Law love story: अलीगढ़ के चर्चित सास-दामाद प्रकरण के बाद अब उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक को अपनी होने वाली दुल्हन नहीं, बल्कि उसकी मां से इश्क हो गया। रिश्तों की मर्यादा को दरकिनार करते हुए दोनों प्रेम में इतने आगे बढ़ गए कि शादी रद्द होने के बावजूद एक साथ फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला 25 वर्षीय युवक चार महीने पहले गोंडा जिले की एक युवती से शादी के बंधन में बंधने वाला था। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। इसी दौरान युवक की अपनी होने वाली सास से बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे गहराती चली गई।
दामाद के साथ भागी सास
परिजनों को युवक और महिला की घंटों चलने वाली बातचीत अजीब लगी। उन्हें अलीगढ़ की हालिया घटना की याद आई और उन्होंने एहतियातन शादी रद्द कर दी। युवती की शादी अब दूसरी जगह 9 मई को तय की गई है। हालांकि, शादी टूटने के बावजूद युवक और उसकी होने वाली सास के बीच संपर्क बना रहा। तीन दिन पहले दोनों अचानक लापता हो गए। परिजनों ने पहले खुद उनकी तलाश की, लेकिन असफल रहने पर गोंडा के खोड़ारे थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
मंदिर में सास दामाद ने रचाई शादी
इसके अलावा वे बस्ती के दुबौलिया थाने और युवक के घर भी पहुंचे लेकिन वहां कोई नहीं मिला। युवक के परिजनों ने भी अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए हैं। सूत्रों की मानें तो युवक और महिला ने अयोध्या के एक मंदिर में शादी कर ली है और अब वे बेंगलुरु चले गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका है। इस अनोखी प्रेम कहानी ने बस्ती और गोंडा में सनसनी फैला दी है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
अलीगढ़ के बाद दूसरी घटना
बता दें कि, इसके पहले यूपी के अलीगढ़ में ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां बेटी की 16 अप्रैल को शादी होने वाली थी लेकिन शादी के पहले ही सास अपने दामाद के साथ फरार हो गई। जिसके बाद परिवार वाले सास दामाद के खोज में जुट गए लेकिन उनकी कोई खबर नहीं मिली है। वहीं 16 अप्रैल को यूपी पुलिस ने बिहार- नेपाल बॉर्डर से सास दामाद को गिरफ्तार किया था। हालांकि पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया था। वहीं अलीगढ़ के बाद ये दूसरा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।