Road Accident : रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बारात जा रही कार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

Road Accident : बारात जा रहे लोग हादसे का शिकार हो गए हैं। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया....

Road Accident
Road Accident- फोटो : social media

Road Accident :  सड़क हादसे में आए दिन कई लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं। ताजा मामला यूपी के कुशीनगर का है। जहां बारात में जा रहे लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरा मामला कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली के पास का है। जहां रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। 

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार 

बताया जा रहा कि बारात में जा रही तेज़ रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर या इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा खड्डा-पडरौना मार्ग पर उस वक्त हुआ जब एक कार पडरौना की ओर से खड्डा जा रही थी। शुक्ल भुजौली के समीप तेज़ रफ्तार कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग फंस गए।

6 की मौत कई घायल 

वहीं हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। राहत कार्य में जुटी टीम ने गैस कटर और हथौड़ों की मदद से कार को काटकर घायलों और शवों को बाहर निकाला। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान ओमप्रकाश मद्धेशिया (33 वर्ष, पुत्र राम किशुन), हरेंद्र मद्धेशिया (पुत्र शंकर मद्धेशिया), रंजीत मद्धेशिया (पुत्र राजेंद्र मद्धेशिया), मुकेश (पुत्र रामानंद), भीम यादव (पुत्र लक्ष्मण, निवासी नारायणपुर चरगहां), और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है। ओमप्रकाश कार का चालक बताया जा रहा है। घायलों में राज किशोर (पुत्र हरिश्चंद्र) और बजरंगी (पुत्र शंकर, निवासी अहिरौली) शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम 

हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर ट्रैफिक बाधित हो गया। घटना के बाद जिला अस्पताल और घटनास्थल दोनों स्थानों पर अफरातफरी का माहौल रहा। राहत और बचाव कार्य में नेबुआ नौरंगिया, खड्डा और हनुमानगंज थानों की पुलिस देर रात तक जुटी रही। कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया, 'कार दुर्घटना में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।'

Editor's Picks