MP Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने राहुल गांधी से मांगा इस्तीफा, पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी को बताया अस्वीकार्य

MP Kangana Ranaut: बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पीएम मोदी की दिवंगत मां पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इस्तीफे की मांग की। RJD और विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप।

MP Kangana Ranaut
कंगना रनौत की बड़ी डिमांड- फोटो : social media

MP Kangana Ranaut:  भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी पूरी तरह से अस्वीकार्य है और यह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की महिलाओं के प्रति सोच और मानसिकता को दर्शाता है।

कंगना ने कहा कि  जब विपक्ष पीएम मोदी की मां को नहीं बख्श रहा है तो यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे संसद में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बारे में क्या सोचते हैं।माफी मांगना काफी नहीं है, राहुल गांधी को इस पूरे मामले पर इस्तीफा देना चाहिए।"

पीएम मोदी की मां को बताया तपस्वी

कंगना रनौत ने पीएम मोदी की दिवंगत मां हीराबेन मोदी को "तपस्वी" बताते हुए कहा कि उन्होंने कभी सरकार से कोई लाभ नहीं लिया और सादगीपूर्ण जीवन जिया। बावजूद इसके, विपक्ष ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की।कंगना ने यह भी जोड़ा कि उनके खिलाफ भी व्यक्तिगत हमले और "परेशान करने वाली टिप्पणियां" की गईं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं ने यहां तक कहा – "मंडी में महिला के रेट क्या हैं?"

कांग्रेस और RJD पर महिला विरोधी मानसिकता का आरोप

कंगना रनौत ने कांग्रेस और RJD दोनों को "महिला विरोधी" करार दिया। उन्होंने मध्य प्रदेश के एक कांग्रेस नेता पर भी हमला बोला जिन्होंने दावा किया था कि राज्य में महिलाओं में शराबियों की संख्या सबसे अधिक है। कंगना ने सवाल उठाया – "क्या महिलाएं इसलिए निशाने पर हैं क्योंकि वे कांग्रेस को वोट नहीं देतीं?"

बिहार की सियासत में तनाव

पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद बिहार की राजनीति में उबाल है।भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित सदाकत आश्रम (कांग्रेस मुख्यालय) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।राजधानी पटना समेत कई जिलों में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।विपक्षी नेताओं पर दबाव है कि वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।