Mother In law & Son In Law love story: दामाद संग भागी सास फिर हुई लापता, ससुराल में नहीं मिला ठिकाना तो यहां गुजारी रात, सुबह होते ही दोनों...
Mother In law & Son In Law love story: दामाद संग फरार हुए सास एक बार फिर लापता हो गई है। सास और दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार तो किया था लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया जिसके बाद दामाद सास को लेकर अपने घर पहुंचा लेकिन...

Mother In law & Son In Law love story: यूपी जिले के मडराक क्षेत्र से सामने आए एक चौंकाने वाले प्रेम प्रसंग में मनोहरपुर कायस्थ गांव की महिला सपना अपनी बेटी के होने पति और अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ घर छोड़कर भाग गई थी, लेकिन अब यह प्रेम कहानी नए मोड़ पर पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार, जब सपना अपने प्रेमी राहुल के साथ उसके गांव मछरिया पहुंची तो राहुल के परिवार ने उसे घर में रहने से इनकार कर दिया। इसके बाद सपना ने पड़ोसियों के घर रात बिताई। सुबह होते ही वह फिर से लापता हो गई। बताया जा रहा है कि एक दोस्त ने उन्हें बाइक से पाली क्षेत्र तक छोड़ा, लेकिन इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं है।
परिवार ने साधी चुप्पी
राहुल के परिवार ने इस पूरे प्रकरण पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। वहीं सपना के पति जितेंद्र और परिवार के अन्य सदस्य इस मामले को लेकर गहरी शर्मिंदगी झेल रहे हैं। राहुल के पिता ने मीडिया से बातचीत से साफ इंकार कर दिया।
प्रेम कहानी या पारिवारिक बिखराव?
दरअसल, सपना और राहुल के बीच प्रेम संबंध तब पनपे जब राहुल की शादी सपना की बेटी से तय हुई थी। 16 अप्रैल को बारात आनी थी, लेकिन इससे पहले 6 अप्रैल को सास सपना और होने वाले दामाद राहुल घर से फरार हो गए। परिवार की ओर से सपना पर जेवरात और नगदी लेकर फरार होने का भी आरोप लगाया गया। बेटी ने कहा कि उसके लिए अब मां मर चुकी है और वह उनसे कोई संबंध नहीं रखेगी, बस उसका पैसा और जेवर वापस दिला दिया जाए।
बिहार-नेपाल बॉर्डर से हुए थे गिरफ्तार
6 अप्रैल को फरार होने के बाद दोनों सास दामाद बिहार पहुंच गए थे। बिहार के मुजफ्फरपुर फिर सीतामढ़ी में दोनों ने कई रात गुजारी लेकिन इसके बाद पुलिस ने दोनों बिहार नेपाल बॉर्डर से 16 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि दोनों बुधवार को दादों थाने पहुंचे थे। यहां सपना ने बयान दिया कि वह राहुल के साथ अपनी मर्जी से गई थी और जीवनभर साथ रहने का फैसला किया है। पुलिस ने भी चूंकि दोनों बालिग हैं, इसलिए कानूनी प्रक्रिया पूरी कर सपना को राहुल के साथ भेज दिया।
रोता रहा बेटा फिर भी नहीं पसीजा माँ का दिल
एसपी देहात अमृच जैन ने बताया कि महिला की काउंसलिंग की गई। लेकिन उसने अपने फैसले पर अडिग रहने की बात कही। बेटे घर चलने की मिन्नतें करते रहे, यहां तक कि सपना का बेटा रोता रहा पर मां का दिल नहीं पसीजा। वहीं थाने के बाद जब दोनों घर पहुंचे थे राहुल के परिवार वालों ने दोनों को घर में नहीं घुसने दिया। जिसके बाद दोनों ने पड़ोसी के घर में रात गुजारी लेकिन इसके बाद एक बार फिर दोनों लापता हो गए हैं।