Bihar Crime - परिवार के साथ जा रहे मुखिया प्रतिनिधि की गाड़ी पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, चचेरे भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम

Bihar Criime - खगड़िया चौथम प्रखंड अंतर्गत ठूठी मोहनपुर के मुखिया प्रतिनिधि के स्कॉर्पियो पर दो बाइक सवार चचेरा भाई सहित 4 अपराधियों ने की स्कार्पियो पर 5 राउंड किया फायरिंग । स्कॉर्पियो पे सवार सभी सात लोग बाल बाल बचे ।

Bihar Crime - परिवार के साथ जा रहे मुखिया प्रतिनिधि की गाड़ी

Munger - मुंगेर मे वासुदेवपुर थानान्तर्गत नयागांव बिड़ला ओपेन माइंड स्कूल से लेकर तेलिया तालाब तक 02 बाइक पर सवार 04 अपराधियों ने रविवार की शाम  एक स्कार्पियो  पर अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग कर रहे अपराधियों ने बांक मोड़ के आगे तेलिया तालाब तक स्कार्पियो का पीछा किया। इसके बाद सभी वापस हो गए। स्कार्पियो पर खगड़िया जिलान्तर्गत चौथम प्रखंड के ठूठी मोहनपुर के मुखिया प्रतिनिधि सहित 7 लोग सवार थे।  अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली स्कार्पियो के पिछला चक्का, पिछला शीशा और डिक्की में लगी। जबकि एक गोली स्कार्पियो पर सवार रंजीत सिंह के बाएं पैर को चीरते हुए निकल गई। 

अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करते देख स्कार्पियो का चालक रौशन कुमार ने स्कार्पियो को तेज रफ्तार से भगाकर नया रामनगर थाना जा पहुंचा। स्कार्पियो पर खगड़िया जिलान्तर्गत चौथम प्रखंड के ठूठी मोहनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह उर्फ पप्पू सिंह सहित परिवार के 7 सदस्य सवार थे। नयारामनगर थाना से सभी लोग पुलिस की अभिरक्षा में गोली से क्षतिग्रस्त स्कार्पियो सहित वासुदेवपुर थाना पहुंचे। जहां मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने फायरिंग के संबंध में आवेदन दिया। 

फायरिंग करने वालों में चचेरा भाई आयूष कुमार सहित अन्य अपराधियों का नाम दिया है। वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । 

श्राद्ध से लौट रहे थे वापस

वहीं मुखिया प्रतिनिधि कौशल किशोर उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि  वे लोग माधोपुर अपनी फुआ के घर आए थे। जहां से फुफेरा भाई के साथ बरौनी में आयोजित एक श्राद्ध समारोह में शामिल होने के लिए जाना था। इस कारण वे मुंगेर भी आए। जहां अपने चचेरे भाई आयुष के घर पे वे माधोपुर में रुके जहां आयूष की मां से जमीन बेचने को ले बात हुई ।  जब वे वहां से चले तो  स्कार्पियो का पीछा करते हुए आयूष भी अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ दो बाइक से वहां पहुंच गया और स्कार्पियो का पीछा कर फायरिंग करने लगा । 

जब उसने पीछे मुड़ कर देखा तो चचेरा भाई आयूष सहित बाइक पर सवार अन्य अपराधी गोली चला रहे थे। स्कार्पियो पर सवार सभी लोग सीट के नीचे दुबक गए। इस बीच अपराधियों ने तेलिया तालाब तक पीछा करते हुए 5 राउंड फायरिंग किया। 

चालक की समझदारी से बची जान

चालक सूझबूझ दिखाते हुए तेज रफ्तार से स्कार्पियो को भगाते हुए नया रामनगर थाना पहुंचा दिया। जहां से उन लोगों को पुलिस अभिरक्षा में वासुदेवपुर थाना भेजा गया। वहीं इस मामले में एसपी ने फोन पर बताया कि मामले की छानबीन चल रही है अपराधी बक्से नहीं जायेगें ।

रिपोर्ट - मो. इम्तियाज खान