wife killed husband - यूपी में नीले ड्रम की तर्ज फिर हुई वारदात, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को गड्ढे में दफनाया, दूसरी ने काट कर कुंए में फेंका पति का शव
wife killed husband - यूपी में एक बार फिर पतियों की हत्या का मामला सामने आया है। यहां अवैध संबंधों में पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
N4N DESK - सीएम योगी उत्तर प्रदेश को उत्तम बनाने में जुटे हैं। लेकिन यहां लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जहां पत्नियां खुद अपने सुहाग की हत्या कर रही हैं। मेरठ से शुरू हुआ यह सिलसिला अब बलिया और संभल तक पहुंच गया है। जहां पत्नियों ने पहले अपने प्रेमी संग मिलकर पति की बेरहमी से हत्या की और बाद में उनके शव को ठिकाने लगा दिया। जब इन हत्याओं का राज खुला तो हर कोई हैरान रह गया।
बलिया में क्या हुआ
यूपी के बलिया से बक्सर जाने के निकले बीआरओ (बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन) में इलेक्ट्रिशियन के पद से रिटायर देवेंद्र राम के शरीर के कटे हुए अंगों को पुराने अंगों से बरामद किया गया। इससे पहले देवेंद्र राम के कटे हुए हाथ सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव खरीद के दियारे में पैर प्लास्टिक में मिले थे। देवेंद्र राम खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर के रहनेवाले थे।
माना जा रहा है कि देवेंद्र राम की हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई है। इस मामले में देवेंद्र राम की पत्नी माया देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। देवेंद्र राम के शव को उनके आवास से करीब 50 किमी दूर ठिकाने लगाया गया था। दोनों हाथ-पैर काटने के बाद शरीर के बाकी हिस्से को पॉलिथीन के बड़े थैले में भरकर कुएं में फेंका गया था। सीसीटीवी में हत्या से पहले वह अपने घर में मौजूद दिखे थे।
संभल में पति को मार कर दफनाया
यूपी के संभल में भी पति की हत्या का मामला सामने आया है। यहां भी हत्या का कारण अवैध संबंधों को बताया गया। मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले के बालू टीला निवासी गुगली भगत गाजियाबाद में मजदूरी करता था। वहीं उसकी पत्नी पूजा और बच्चे भी रहते थे।
पति के पीछे शुरू हुआ खेल
गाजियाबाद में ही संभल जनपद के कैला देवी थाना क्षेत्र के नाई वाली मढ़ैया निवासी गीतेश से उसकी दोस्ती हो गई। होली पर गुगली अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर गीतेश के गांव आया। इसी दौरान पूजा और गीतेश के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।
पति से झगड़कर प्रेमी के गावं पहुंची
प्रेम-प्रसंग की भनक लगने पर गुगली ने पत्नी के साथ झगड़े शुरू कर दिए। तानों और मारपीट से परेशान होकर पूजा ढाई साल के बेटे को लेकर गीतेश के पास गांव आ गई। गुगली भगत भी अपनी तीन बेटियों को लेकर संभल पहुंचा। सात मई की रात उसका पत्नी से फिर विवाद हुआ। इसी दौरान पूजा और गीतेश ने मिलकर रस्सी से उसका गला घोंट दिया।
जिसके बाद भांजे की मदद से गुगली के शव को खेत में दफन कर दिया गया। जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और पत्नी और उसके प्रेमी से पूछताछ शुरू की तो सारा मामला सामने आ गया। दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।