Police Mustache Tradition - मूंछे हो तो नत्थूलाल की जैसी हो...हेड कांस्टेबल की मूंछों के एसपी हुए फैन, दे दिया यह बड़ा इनाम

Police Mustache Tradition - हेड कांस्टेबल की मूंछो को देखकर एसपी साहब इतने खुश हो गए कि उन्होने बड़ा इनाम दे दिया। इस दौरान उन्होंने मूंछों की जमकर तारीफ भी की।

 Police Mustache Tradition - मूंछे हो तो नत्थूलाल की जैसी हो...हेड कांस्टेबल की मूंछों के एसपी हुए फैन, दे दिया यह बड़ा इनाम

Baghpat  - फिल्म शराबी का प्रसिद्ध डॉयलॉग है मूंछे हो तो नत्थूलाल की जैसी हो, वर्न न हो, अब यह रियल जिंदगी में भले ही नत्थूलाल नहीं हैं लेकिन लंबी और घनी मूंछों के शौकिन आज भी कई लोग है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार की मूंछों की तारीफ सभी लोग करते हैं। वहीं उनके नक्शे कदम पर अब दूसरे पुलिसकर्मी भी मूंछे रख रहे हैं.

शुक्रवार सुबह रिजर्व पुलिस लाइन में परेड के दौरान बागपत एसपी की नजर एचसीपी राजेंद्र सिंह की मूंछ पर गई। उन्होंने मूंछ का उचित रख−रखाव करने पर राजेंद्र सिंह को एक हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि पुलिस विभाग में पहले मूंछें रखने पर पुलिसकर्मियों को भत्ता मिलता था।

निरीक्षण कर दिए निर्देश

एसपी ने परेड उपरांत डायल-112, परिवहन शाखा, स्वान दल, क्वार्टर गार्ड, दंगा नियंत्रण उपकरण, फायर सर्विंस, कर्मचारी बैरक, मैस, जलपान कैंटीन आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


Editor's Picks