Husband-wife relation - सुहागरात में पत्नी को नहीं पसंद आई पति की दाढ़ी, नाराज होकर देवर संग हुई फरार

Husband-wife relation - शादी की पहली रात को ही पत्नी ने कह दिया कि उसे दाढ़ीवाले लोग पसंद नहीं, इसलिए दाढ़ी हटानी होगी, पति इसके लिए तैयार नहीं हुआ तो क्लीन शेव्ड देवर संग वह फरार हो गई।

Husband-wife relation - सुहागरात में पत्नी को नहीं पसंद आई पति की दाढ़ी, नाराज होकर देवर संग हुई फरार
पति की लंबी दाढ़ी से नाराज पत्नी देवर संग भागी- फोटो : NEWS4NATION

Meerut - यूपी के मेरठ पिछले दिनों लगातार चर्चा में पति-पत्नी के रिलेशन के कारण चर्चा में हैं। यहां पत्नी प्रेमी संग मिलकर पति को काटकर नीले ड्रम में चुनवा देती है. कभी सांप से कटवा देती है। अब नया मामला सामने आया है। यहां पत्नी को पति की लंबी दाढ़ी पसंद नहीं आई। उसने सुहागरात पर ही पति से दाढ़ी हटाने के लिए कहा जब पति इसके लिए तैयार नहीं हुआ तो वह नाराज होकर अपने देवर संग फरार हो गई। देवर की दाढ़ी नहीं थी और वह उसे पसंद आ गया था।

एक माह पहले हुआ था निकाह

पीड़ित पति ने थाने पर शिकायत की। पति ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पत्नी उस पर ₹5 लाख रुपये की डिमांड भी कर रही है.  इस दौरान लगभग तीन दिन तक देवर के संग रहने के बाद बुधवार दोपहर विवाहिता लौट आई। घर पर दोनों पक्ष के लोग बैठकर दाढ़ी की समस्या का हल निकालने का घंटों प्रयास करते रहे, लेकिन समाधान नहीं निकला। अंत में विवाहिता मायकेवालों के साथ चली गई। 

क्या है पूरा मामला

ये घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की उज्जवल गार्डन कॉलोनी की है. यहां के रहने वाले मौलाना शाकिर का निकाह करीब 7 महीने पहले इंचौली की रहने वाली अर्शी नाम की युवती से हुआ था। शादी के बाद अर्शी को शाकिर की दाढ़ी पसंद नहीं आई। उसने शाकिर से कहा कि अगर साथ रहना है तो उसे दाढ़ी कटवानी होगी। शाकिर ने साफ मना कर दिया क्योंकि दाढ़ी उसके धार्मिक विश्वास का हिस्सा है। इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़े होने लगे. शाकिर ने ये बात अपनी पत्नी के घरवालों को भी बताई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। 

देवर, जिसके संग भाभी हुई फरार

इसी दौरान शाकिर को पता चला कि उसकी पत्नी का अपने देवर से नज़दीकियां बढ़ गई हैं. और फिर करीब 3 महीने पहले यानी 3 फरवरी को, अर्शी अपना सारा सामान लेकर अपने देवर के साथ भाग गई। शाकिर ने पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी और पत्नी और भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. उसने अर्शी के परिवारवालों को भी बताया, लेकिन उनका कहना था कि अब वे अपनी बेटी से कोई संबंध नहीं रखते।

अब डिमांड कर रही है ₹5 लाख की

शाकिर का कहना है कि अब अर्शी उस पर ₹5 लाख रुपये देने का दबाव बना रही है. इस मामले को लेकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और इंसाफ की मांग की है. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. जैसे ही सभी तथ्यों की पुष्टि हो जाएगी, आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी



Editor's Picks