गजवा-ए-हिन्द के नाम पर की हिंसा तो कटेगा जहन्नुम का टिकट, मुख्यमंत्री ने दी सख्त चेतावनी
गजवा-ए-हिन्द के नाम पर की हिंसा तो कटेगा जहन्नुम का टिकट...मुख्यमंत्री ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि त्योहारों के बीच उपद्रव करने वालों को ऐसी सजा दी जाएगी कि आने वाली पीढियां याद रखेंगी।
N4N DESK: गजवा-ए-हिन्द के नाम पर की हिंसा तो कटेगा जहन्नुम का टिकट..मुख्य़मंत्री ने हिंसा करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। दरअसल, बरेली बवाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए रविवार को बलरामपुर से उपद्रवियों को खुली चेतावनी दी। सीएम योगी ने कहा कि गजवा-ए-हिन्द भारत की धरती पर कभी नहीं होगा। जो भी उपद्रव करेगा उसका जहन्नुम का टिकट कटवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के बीच उपद्रव करने वालों को ऐसी सजा दी जाएगी कि उनकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी।
उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि अब वह समय चला गया जब अराजक मानसिकता वालों को राज्य सरकारें बर्दाश्त करती थीं। सुरक्षा को चुनौती देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। सीएम योगी ने उपद्रवियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे न सिर्फ समाज में अराजकता फैला रहे हैं, बल्कि बच्चों का भविष्य भी खराब कर रहे हैं। सरकार ऐसी हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
मौलाना भूल गया किसका शासन है...
वहीं बीते दिन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली की घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए विपक्ष और पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा हमला बोला था। योगी ने कहा था कि बरेली में एक मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है। वह धमकी देकर जाम लगाने की बात करता था, लेकिन हमने साफ कर दिया था कि न जाम होगा, न कर्फ्यू लगेगा।
ऐसी सजा की पीढ़ियां भी याद रखे...
उन्होंने कहा कि जो दंगा करेगा, उसे ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी। सीएम योगी ने याद दिलाया कि 2017 के बाद से उनकी सरकार ने दंगाइयों को चुन-चुनकर सजा दी है। उन्होंने कहा कि यह सख्ती ही है जिसने उत्तर प्रदेश को शांति और सुरक्षा का माहौल दिया और राज्य की “ग्रोथ स्टोरी” की नींव रखी।