यूपी की टीचर की बिहार में सगाई के महज इतने दिनों बाद गोली मारकर हत्या, ,जानिए पूरा सच
बिहार में यूपी के बाराबंकी की टीचर की गोली मारकर हत्या, स्कूल जाते वक्त बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, शिक्षिका की कुछ दिन पहली ही हुई थी सगाई हुई,जल्द ही उसकी शादी होनी थी.
बिहार के अररिया जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां उत्तर प्रदेश (यूपी) की एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय शिवानी कुमारी के रूप में हुई है, जो यूपी के बाराबंकी जिले की निवासी थीं और अररिया जिले के खाबदा कन्हैली मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। यह वारदात सुबह करीब 8:30 बजे उस समय हुई जब शिवानी अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मारी और मौके से फरार हो गए।
70 किमी दूर अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित
गोली लगने के बाद शिवानी कुमारी जमीन पर गिर पड़ीं। खेत में काम कर रहे चश्मदीद किसान सुधीर यादव ने तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया और शिक्षिका को सदर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, घटनास्थल से अररिया सदर अस्पताल की दूरी लगभग 70 किलोमीटर होने के कारण, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिवानी कुमारी नरपतगंज में किराए के मकान में रहती थीं और कुछ ही महीने पहले उनकी नियुक्ति इस स्कूल में हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षिका की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी और जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी।
चश्मदीद का बयान और पुलिस की कार्रवाई
इस गंभीर हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। अररिया एसपी अंजनी कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कटहल बारी विद्यालय की यह शिक्षिका फारबिसगंज में रह रही थी और रोजाना स्कूल आती-जाती थी। एसपी ने कहा कि खवदा पंचायत में मंदिर के पास बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गहनता से जांच कर रही है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।