Nepal Protest : नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के बाद अररिया में एसएसबी और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से की शांत रहने की अपील

Nepal Protest : नेपाल में विरोध प्रदर्शन के बाद अररिया में एसएसबी और पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस मौके पर लोगों से शांत रहने की अपील की.......पढ़िए आगे

अररिया में फ्लैग मार्च - फोटो : SOCIAL MEDIA

ARARIA : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में जेन-जी के प्रदर्शन के बाद राजनीतिक उथल पुथल को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसी को हाई अलर्ट किया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर जहां सरहद की सुरक्षा में एसएसबी के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं। वहीं सीमावर्ती क्षेत्र के थाना के पुलिस अधिकारी भी मुस्तैदी से लगा है। 

नेपाल में विधि व्यवस्था के गहराए संकट के बीच फुलकाहा थाना पुलिस और एसएसबी के जवानों के द्वारा बुधवार संध्या भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च फुलकाहा थानेदार रोहित कुमार और एसएसबी  सहायक कमांडेंट अर्जुन अदनूर के नेतृत्व में निकाला गया। 

फ्लैग मार्च फुलकाहा अटल चौक से निकलकर गांधी चौक,नया टोला,थाना चौक तक निकाला गया और भारतीय सीमा क्षेत्र के लोगों से किसी तरह के पजल नहीं होने की हिदायत दी गई। 

नेपाल के घटनाक्रम के बाद भारतीयों में भयमुक्त वातावरण का निर्माण करने को लेकर निकले फ्लैग मार्च में एसएसबी के सहायक कमांडेंट अर्जुन अदनूर,एएसआई अतनु डोलूई,हेड कांस्टेबल सुमन कुमार सिंह,विजय सिंह,जवान अनिल कुमार,रौशन कुमार झा,देवेंद्र,अमित राज,संतोष यादव,देवेंद्र चकना,फुलकाहा थानाध्यक्ष रोहित कुमार,एसआई नीतू कुमारी,एएसआई प्रदीप कुमार भारती सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

अररिया से राजेश की रिपोर्ट