Bihar Road Accident: बारात से लौट रही पिकअप ट्रक से टकराई, सड़क पर बिखर गया शादी का सामान,दो की मौत, 6 की हालत गंभीर , गुस्साए लोगों ने किया हाईवे जाम (Update)

Bihar Road Accident: एक भीषण सड़क हादसे ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया।...

बारात से लौट रही पिकअप ट्रक से टकराई- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar Road Accident: शनिवार की सुबह भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया। बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर सिकरहटा खुर्द के पास पोल्ट्री फार्म के समीप बरात से लौट रही एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में 18 वर्षीय युवक कल्लू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनमें से एक और व्यक्ति श्री भगवान राम की इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी भयानक थी कि शादी में मिले उपहार तक सड़क पर बिखर गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी घायलों को पीरो पीएचसी पहुंचाया, जहां से दो गंभीर रूप से घायलों जोशी कुमार और बाबूधन कुमार को बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य पांच घायलों का इलाज पीरो में ही जारी है।

मृतक कल्लू कुमार, रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी भोला रजवार का पुत्र था। वह अपनी चचेरी बहन पताली देवी के ससुराल मदुरी गांव (चरपोखरी थाना) में शादी समारोह में शामिल होने आया था। शुक्रवार शाम वह अकोढ़ीगोला थाना के जयपुर चांदी गांव एक बरात में गया था। शनिवार सुबह जब बरात से लौटते वक्त लोग पिकअप में शादी का सामान लेकर वापस मदुरी गांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

घायलों में शामिल

विष्णु कुमार (25), पुत्र सरस्वती कुमार, मदुरी गांव

जोशी कुमार (25), पुत्र रामचंद्र कुमार

गोविंद कुमार (17), पुत्र गोधन राम

संजय पासवान (35), पुत्र राम छवि पासवान

बाबूधन कुमार (40), पुत्र स्व. सीताराम पासवान

लक्ष्मण कुमार, पुत्र श्रीभगवान राम

हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे को करीब डेढ़ से दो घंटे तक जाम कर हंगामा किया। लोगों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को मुआवजा मिले और हादसे के लिए जिम्मेदार ड्राइवर पर कार्रवाई हो।